15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राष्ट्रीय लोक अदालत 13 को. तैयारी शुरू

प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर प्रचार गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर व्यवहार न्यायालय से रवाना किया.13 दिसंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है.

प्रतिनिधि, सीवान. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह एवं अन्य न्यायिक पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर प्रचार गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर व्यवहार न्यायालय से रवाना किया.13 दिसंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है. जिसमें वैवाहिक विवाद, दुर्घटना दावा वाद, चेक बाउंस के वाद, वाणिज्यिक विवाद, घरेलू हिंसा वाद, सेवा मामलों के वाद, आपराधिक समझौता योग्य वाद, उपभोक्ता विवादवाद, ऋण वसूली के वाद, विभाजन के वाद, बेदखली /निष्कासन वाद, भूमि अधिग्रहण वाद एवं अन्य उपर्युक्त सिविल वाद का सुलह समझौता के आधार पर निष्पादन किया जाएगा. इस बात की जानकारी जिले के आम लोगों को प्रचार वाहनों के माध्यम से दिया जाएगा और जो लोग भी नाहक में मुकदमा लड़ रहे हैं वैसे सुलहनीय वाद का सुलह समझौता के आधार पर समाप्त कर दिया जाएगा. इससे एक तरफ जहां न्यायालय पर अनावश्यक बोझ को कम किया जाएगा, तो दूसरी तरफ पक्षकारों के अनावश्यक फिजूल खर्ची को रोका जाएगा. इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार सिंह सहित न्यायिक पदाधिकारी राजेश त्रिपाठी, संतोष कुमार, उमाशंकर, राकेश पांडे, शशि भूषण कुमार, सुशांत रंजन, संजीव कुमार पांडे, अभिषेक कुमार सहित मनोज कुमार, अमन पिपलानी, नेहा त्रिपाठी, अजयेंन्द्र कुमार, कमलेश कुमार सिंह, विकास कुमार, आशुतोष गौतम, शुभम कुमार, शिवम प्रताप सिंह, अजय कुमार मिश्रा, जगलाल चौधरी, जय किशोर शर्मा, दीपक मिश्रा, जयप्रकाश प्रसाद, अतुल कुमार, मनीष कुमार, बलवंत कुमार, सुनीति कुमारी, प्रभात कुमार के साथ-साथ अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह, विजय पांडे, बृजेश कुमार दुबे, ईश्वर चंद महाराज सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे. यह जानकारी एडवोकेट गणेश राम उर्फ ज्ञानरत्न ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel