प्रतिनिधि, सीवान. नगर परिषद सीवान का वर्तमान सशक्त स्थायी समिति भंग कर दिया गया है. इसको लेकर नगर सभापति सेंपी देवी ने पत्र जारी कर दिया है.सभापति ने नये पांच सदस्यों की नाम की सूची जिलाधिकारी को भेज दी है ताकि नये मनोनीत सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाये जा सकें. इसमें वार्ड संख्या 37 के पार्षद प्रेमलता देवी, वार्ड संख्या 39 के पार्षद रिजवानुल्लाह, वार्ड संख्या 31 के पार्षद राजकुमार बांसफोर, वार्ड संख्या 28 के पार्षद गायत्री देवी और वार्ड संख्या 38 के पार्षद रीना देवी शामिल है. सभापति ने वर्तमान सदस्य संगीता देवी, संतोष कुमार यादव, जैदा खातुन, पवन कुमार और शोभा देवी को सशक्त समिति से हटा दिया है. उन्होंने डीएम को भेजे पत्र में कहा है कि पांच वार्ड पार्षदों को नये सिरे से सशक्त स्थायी समिति का सदस्य नामित किया है. बताया जाता है कि प्रत्येक नप में एक सशक्त स्थायी समिति होगी. जिसमें नप के मुख्य पार्षद व उप मुख्य पार्षद पदेन सदस्य होंगे तथा अन्य पांच पार्षद भी सदस्य होंगे.मुख्य पार्षद समिति का पीठासीन अधिकारी होता है तथा समिति सामूहिक रूप से नप के प्रति जवाबदेह होगी. नप एक्ट के जानकारों के अनुसार सशक्त स्थायी समिति एक तरह से नप की कार्यपालिका है. यद्यपि इसमें सदस्यों के बीच विभागों का बंटवारा नहीं होता है सामूहिक विचार-विमर्श एवं निर्णय होता है. सशक्त स्थायी समिति संशोधन नियमावली 2010 के अनुसार सशक्त स्थायी समिति का जो निर्णय होगा. उसे नप बोर्ड में रखा जायेंगा. सभापति सेंपी देवी ने कहा है कि सशक्त स्थायी समिति को भंग कर दिया गया है. नये सदस्यों को शपथ दिलाने के लिये डीएम को पत्र लिखा गया है. तिथि व जगह का निर्धारण होने के बाद शपथ दिलायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

