10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉडल अस्पताल के गार्ड ने चुराया मोबाइल, गिरफ्तार

मॉडल अस्पताल के पुरुष वार्ड में भर्ती एक मरीज तीतिरा निवासी पुनीत का फोन चोरी हो गया. घटना की जानकारी मरीज के परिजन ने नगर थाने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की. जांच सामने आया कि जिस गार्ड का ड्यूटी वार्ड में लगी थी वही गार्ड मरीज का फोन और चार्जर बेड से उठाकर वहां से निकल रहा था.

सीवान. मॉडल अस्पताल के पुरुष वार्ड में भर्ती एक मरीज तीतिरा निवासी पुनीत का फोन चोरी हो गया. घटना की जानकारी मरीज के परिजन ने नगर थाने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने वार्ड में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की. जांच सामने आया कि जिस गार्ड का ड्यूटी वार्ड में लगी थी वही गार्ड मरीज का फोन और चार्जर बेड से उठाकर वहां से निकल रहा था. यह सारा कुछ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था. पुलिस ने गार्ड को हिरासत में लेकर पूछताछ की लेकिन गार्ड ने पहले आनाकानी की लेकिन जब पुलिस ने दबाव बनाया तो पॉकेट में रख फोन और चार्जर निकाल कर दे दिया. इसके बाद पुलिस गार्ड को अपने साथ लेकर थाना चली गई. इस मामले में पीड़ित ने नगर थाना में आवेदन दिया.जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर गार्ड को जेल भेज दिया गया. इस मामले में टाउन इंस्पेक्टर राजू कुमार ने बताया कि जिसको सुरक्षा की जिम्मेवारी दी गई थी उसी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. जांच पड़ताल होने के बाद ही आरोपी गार्ड को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel