प्रतिनिधि,महाराजगंज. विधायक विजय शंकर दुबे ने बिजली आपूर्ति की अनियमितता पर बिजली कंपनी के पदाधिकारियों की जमकर फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि सरकार से जब भरपूर बिजली उपलब्ध है फिर भी महाराजगंज में बिजली की आपूर्ति अनियमित क्यों है. यह बिजली कंपनी के पदाधिकारियों की लापरवाही को उजागर करता है. विधायक ने कहा कि किसी भी शर्त पर पूरे क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति नियमित रूप से होनी चाहिए. इस भीषण गर्मी में बिजली की अनियमितता बर्दाश्त से बाहर है. बिजली में सुधार नहीं हुआ तो इस समस्या को सरकार तक ले जायेंगे. कंपनी के पदाधिकारी ने बिजली की अनियमितता पर जर्जर तारों व ट्रांसफॉर्मर का हवाला दिया. जिसके बाद विधायक ने क्षेत्र के सभी जर्जर तारों व ट्रांसफॉर्मरों को अविलंब बदलने का निर्देश दिया. विधायक ने कहा कि सरकार से जब 24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है तो फिर किस कारण से महाराजगंज और आसपास के क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति अनियमित है. विधायक ने कहा कि पूरे क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति को अविलंब नियमित किया जाए. अति शीघ्र अगर बिजली की आपूर्ति नियमित नहीं हुई तो इस समस्या को बिहार सरकार के सामने उठाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है