प्रतिनिधि, नौतन. थाना क्षेत्र के नौतन बाजार में रविवार को दो बाइकों पर सवार चार की संख्या में आये बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की. दिन के ग्यारह बजे भीड़ भरे बाजार में फायरिंग की घटना काे लेकर दहशत व्याप्त है. बताया जाता है कि दो बाइकों पर सवार चार की संख्या में मदन मोड़ की तरफ़ से आए ये बदमाश तीन राउंड फायरिंग कर मछली हट्टा होते हुए नहर की ओर भाग चले. फायरिंग को लेकर लोगों में भगदड़ मच गयी. पुलिस इस मामले में दो लोगों के खिलाफ नामजद समेत अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. इस घटना को आपसी वर्चस्व की लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है. कहा जाता है कि एक पक्ष में से एक युवक कुछ दिन पहले ही जेल से छूट कर आया है.जिसने दूसरे पक्ष पर फर्जी मुकदमें में फंसाने का आरोप लगाते रहा है. दूसरी तरफ यह चर्चा है कि यूपी के सीमा से सटे इस क्षेत्र में शराब तस्करी का धंधा जोरों पर है.ये धंधेबाज अपने वर्चस्व को लेकर आये दिन आपस में भिड़ते रहे हैं. इसी कड़ी से इस फायरिंग की घटना को भी जोड़ कर देखा जा रहा है. घटना के बाद पुलिस मौके से एक कारतूस व एक खोखा बरामद की. दोपहर बाद नौतन बाजार निवासी मंटू कुशवाहा के आवेदन पर पुलिस फायरिंग के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच कर रही है. इस मामले में गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के सुखवनिया निवासी पंकज यादव व धनंजय यादव व अन्य को आरोपित किया गया है. बताया जा रहा है कि पंकज यादव हाल ही में जमानत पर जेल से बाहर आया है. थाना प्रभारी उमेश पासवान ने कहा कि आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है. घटना के बाद सीवान से एसटीएफ की टीम भी मौके पर पहुंच सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

