10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राशन के अनाज के साथ मिल मालिक गिरफ्तार

शनिवार को मनिया गांव के एक राइस मिल में एसडीओ व एमओ के नेतृत्व में छापेमारी कर सरकारी राशन लगभग 16 बोरा बरामद किया गया है.जानकारी के अनुसार मनिया गांव के पीडीएस दुकानदार अवधबिहारी सिंह द्वारा राइस मिल के मालिक उपेंद्र कुमार गुप्ता को 16 बोरा चावल की बिक्री की गई थी. जिसकी सूचना स्थानीय एमओ को लोगों ने दिया था.

प्रतिनिधि,जीरादेई. शनिवार को मनिया गांव के एक राइस मिल में एसडीओ व एमओ के नेतृत्व में छापेमारी कर सरकारी राशन लगभग 16 बोरा बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार मनिया गांव के पीडीएस दुकानदार अवधबिहारी सिंह द्वारा राइस मिल के मालिक उपेंद्र कुमार गुप्ता को 16 बोरा चावल की बिक्री की गई थी. जिसकी सूचना स्थानीय एमओ को लोगों ने दिया था. एमओ ने इसकी तत्काल सूचना एसडीओ को दिया. जिस पर एक टीम गठित कर राइस मिल में छापेमारी की गई.जहां से चावल की बरामदगी हुई है. छापेमारी के दौरान राइस मिल के मलिक उपेंद्र कुमार गुप्ता की गिरफ्तारी हुई है. एमओ अली हसन ने बताया कि मिल मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. तथा पीडीएस दुकानदार व मिल मालिक के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है. पीडीएस दुकानदार का लाइसेंस रद्द कर उचित करवाई की जाएगी. 400 बच्चों का हुआ टीकाकरण प्रतिनिधि, बड़हरिया. नियमित टीकाकरण के तहत शुक्रवार को प्रखंड की सुंदरपुर पंचायत के प्राणपुर भेड़िहारी टोला के आंगनबाड़ी केंद्र, अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र कैलगढ़, आंगनबाड़ी केंद्र हरदियां, आंगनबाड़ी केंद्र पड़रौना सहित सभी आंगनबाड़ी केंद्रों व उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर 12 बीमारियों से प्रतिरक्षण को लेकर 400 बच्चों का टीकाकरण किया गया.प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार ने हरदिया, पड़रौना, कैलगढ़ और प्राणपुर भेड़िहारी टोला का निरीक्षण किया.डॉ प्रभात कुमार ने बताया कि इस दौरान पोलियो,खसरा,टीबी,काली खांसी, जापानी बुखार, गलाघोंटू, निमोनिया, हेपेटाइटिस -बी,जेइ सहित 12 रोगों से बचाव के लिए बच्चों का टीकाकरण किया गया.इस मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार के साथ परामर्शदाता नीलोत्तम कुमार, डॉ अनुप कुमार एएनएम मनीषा कुमारी , बबीता कुमारी, ममता कुमारी, आशा कार्यकर्ता सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel