सीवान. गुरुवार को नीतीश सरकार के गठन के साथ ही सीवान सीट से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक मंगल पांडे को मंत्रिपरिषद में स्थान मिलने पर लोगों ने प्रसन्नता जाहिर की है.
लोगों का मानना है कि जिले में विकास की गति इससे और तेज होगी. खास बात यह है कि डेढ़ दशक बाद जिले से निर्वाचित किसी विधायक को मंत्रिपरिषद में जगह मिली है. भाजपा के कद्दावर नेताओं में शुमार मंगल पांडे की संसदीय राजनीति में लंबी पारी रही है. छात्र जीवन से विद्यार्थी परिषद से अपना राजनीतिक सफर शुरू कर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष समेत विभिन्न सांगठनिक जिम्मेदारियों का निर्वहन मंगल पांडे कर चुके हैं. खास बात रही कि पूर्व में भी नीतीश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री, कृषि मंत्री समेत अन्य कई प्रमुख विभागों के कैबिनेट मंत्री के रूप में अपने अनुभवों को विकास के राह पर आगे बढ़ा चुके हैं. हालांकि मुख्य बात यह रही कि मंगल पांडे ने विधान परिषद के सदस्य के रूप में हर बार विधानमंडल का हिस्सा बने रहे. पहली बार भाजपा नेतृत्व ने विधानसभा चुनाव में इन्हें उतारा तथा सीवान सीट से बड़े अंतर से चुनाव जीतकर एक कीर्तिमान पेश किया है. इस सफलता के बाद मंगल पांडे के एक बार फिर मंत्रिमंडल में स्थान मिलने पर लोगों में जिले के विकास को लेकर एक बड़ी उम्मीद जगी है.15 वर्ष पूर्व व्यास देव प्रसाद को मिला था मंत्रिमंडल में स्थान
जिले के किसी भी विधायक के रूप में मंत्रिमंडल में अंतिम बार सीवान सदर के विधायक व्यास देव प्रसाद को जगह मिली थी. वे वर्ष 2008 से नवंबर 2010 तक बिहार सरकार में राज्य मंत्री रहे. इसके पूर्व वर्ष 1995 से वर्ष 2000 तक रघुनाथपुर से विधानसभा में क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए विक्रम कुंवर मंत्री बने थे.मुख्यमंत्री के नेतृत्व में होगा सूबे का विकास : सुनील
जदयू के जिला प्रवक्ता सुनील कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में 10वीं बार ऐतिहासिक शपथ लेने पर नीतीश कुमार को बधाई देते हुए कहा कि देश के इतिहास में इस पल को हमेशा के लिए दर्ज कर दिया गया. बिहार हमेशा से ऐतिहासिक धरती रही है और इस ऐतिहासिक पुरुष को भी इस बिहार की जनता ने जिस प्रकार अपने सिर-आंखों पर बैठाया है, निश्चित रूप से उनकी उम्मीद पर नीतीश कुमार भी कायम रहने के लिए प्रतिबद्ध हैं.डीलर एसोसिएशन ने जतायी प्रसन्नता
फेयर प्राइस डीलर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अभय कुमार सिन्हा ने सीवान विधानसभा क्षेत्र के विधायक मंगल पांडे तथा पूर्णिया जिले की विधायक लेसी सिंह को मंत्री पद की शपथ लेने पर हार्दिक बधाई दी है. उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं का वर्षों का राजनीतिक अनुभव, जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता और संगठनात्मक क्षमता न केवल उनके क्षेत्रों बल्कि पूरे प्रदेश के विकास में नयी ऊर्जा का संचार करेगी. श्री सिन्हा ने आशा व्यक्त की कि मंत्री पद संभालने के बाद वे आम जनता की समस्याओं के समाधान, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जनकल्याणकारी कार्यों को प्राथमिकता देंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

