प्रतिनिधि, बसंतपुर प्रखंड के सरेयांश्रीकांत पंचायत के सरपंच पद हेतु हुए उपचुनाव का फैसला शुक्रवार को मतगणना के बाद हो गया.मनौवर हुसैन ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पप्पू कुमार को पराजित कर विजय हासिल किया. निर्वाचित सरपंच मनौवर हुसैन को 1069 व पप्पू कुमार को 835 मत प्राप्त हुए. वहीं मोलनापुर पंचायत के वार्ड 13 के वार्ड सदस्य के लिए हुए मतदान की मतगणना के बाद मोतीझरी देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी फूलमाला देवी को 98 मतों से पराजित कर जीत हासिल किया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ मनीष कुमार श्रीवास्तव ने नवनिर्वाचित सरपंच व वार्ड सदस्य को सर्टिफिकेट दिया. ग्यासपुर पंचायत उपचुनाव में रविन्द्र साह विजयी सिसवन: प्रखंड के ग्यासपुर पंचायत में मुखिया पद का उपचुनाव संपन्न होने के बाद मतदान की गिनती शुक्रवार को सुबह 8 बजे से प्रखंड सभागार में शुरू की गई.तगणना में रविन्द्र साह अपने प्रतिद्वंद्वी को 790 मतों से हराकर विजयी घोषित किए गए.मिली जानकारी के अनुसार रविंद्र साह को कुल 2158 वोट मिले. बृजमोहन साह को 1368 वोट प्राप्त हुए. अनीता देवी को 198, रामप्रवेश साह को 143 और राघव साह को 439 वोट मिले.मतगणना के बाद निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राजेश कुमार ने रविंद्र साह को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा. संतोष यादव बने खलवॉं के सरपंच प्रतिनिधि,नौतन.प्रखंड क्षेत्र के खलवां में हुए पंचायत उपचुनाव में संतोष यादव सरपंच चुने गए हैं. उन्होंने बड़े मताे के अंतर से अपने प्रतिद्वंद्वी दिनेश सिंह को शिकस्त दी है. मतगणना में वार्ड नंबर एक से लेकर चार तक दिनेश राय को बढ़त मिलती रही, लेकिन वार्ड नंबर पांच से लेकर तेरह तक संतोष यादव को मिली बढ़त ने उन्हें जीत दिलाने का काम किया. कुल तेरह वार्डों में जहां दिनेश राय को 959 वोट ही मिले, वहीं संतोष यादव को 2047 वोट मिले हैं. इस तरह से संतोष यादव ने दिनेश राय को 1088 मतों से हराकर सरपंच पद पर कब्जा कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

