10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन की ठोकर से पैदल जा रहे अधेड़ की मौत

गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग पर टेकनिया गांव के समीप मंगलवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई. जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के टेकनिया गांव निवासी प्रभुनाथ तिवारी (55) वर्ष के रूप में हुई है.

प्रतिनिधि. गुठनी. गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग पर टेकनिया गांव के समीप मंगलवार की देर शाम अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई. जिसकी पहचान थाना क्षेत्र के टेकनिया गांव निवासी प्रभुनाथ तिवारी (55) वर्ष के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार प्रभुनाथ पैदल गुठनी के तरफ से मैरवा के तरफ घर जा रहे थे उसी क्रम में किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मारने के बाद मौके से फरार हो गया. ग्रामीणों का कहना है कि घायल अधेड़ को घटना के बाद गंभीर हालत देखते हुए खून से लथपथ हालत में स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सीएचसी लाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, एएसआई विनय कुमार, एसआई कपिलेश्वर शाह, चंद्र प्रकाश पासवान ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. नाराज ग्रामीणों को समझाने में जुटी हुई थी पुलिस गुठनी मैरवा मुख्य सड़क पर टेकनिया गांव के समीप हुई सड़क दुर्घटना में अधेड़ की मौत हो गई. उसके मौत की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे दर्जनों ग्रामीण आक्रोशित हो गए. उनका आरोप था की ड्राइवर की लापरवाही से यह घटना हुई है. वहीं घटना को अंजाम देकर चालक वाहन लेकर फरार हो गया. उन्होंने दोषी ड्राइवर पर एफआइआर दर्ज करने की मांग किया. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार का कहना था कि घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है. इसमें संलिप्त दोषी ड्राइवर की पहचान करके उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. परिजनों की दहाड़ से माहौल हुआ गमगीन थाना क्षेत्र के टेकनिया गांव के अधेड़ की मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. मिली जानकारी के अनुसार उसके परिवार में उसकी पत्नी सीता देवी, माता ललिता देवी और इकलौता पुत्र रमेश तिवारी का रो रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद परिजनों की दहाड़ से पूरा गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. उसके परिजनों को संभालने के लिए आसपास के लोग जुटे हुए थे. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के दरवाजे पर जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार का कहना है कि घटना के बाद मामले की जांच की जा रही है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel