24.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ व सुखाड़ ने निबटने की करें मुकम्मल तैयारी: मंत्री

शुक्रवार को जिला में बाड़ व सुखाड़ से निबटने के तैयारियों की समीक्षा पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग सह जिला प्रभारी मंत्री रेणु देवी ने की. समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में जिला में बारिश की स्थिति की समीक्षा की गई. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि 9 जुलाई तक सामाय से 33.47% कम हुई है. इस पर मंत्री ने सूखे की स्थिति का आकलन कृषि विभाग से समन्वय स्थापित कर करने का निर्देश दिया.

प्रतिनिधि, सीवान. शुक्रवार को जिला में बाड़ व सुखाड़ से निबटने के तैयारियों की समीक्षा पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग सह जिला प्रभारी मंत्री रेणु देवी ने की. समाहरणालय सभागार में आयोजित बैठक में जिला में बारिश की स्थिति की समीक्षा की गई. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने बताया कि 9 जुलाई तक सामाय से 33.47% कम हुई है. इस पर मंत्री ने सूखे की स्थिति का आकलन कृषि विभाग से समन्वय स्थापित कर करने का निर्देश दिया. संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र एवं संकटग्रस्त व्यक्ति समूह की पहचान कर गर्भवती माता, धात्री माता, दिव्यांगजन एवं 60 वर्ष से ऊपर आयु वालों के लिए विशेष व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया. सिविल सर्जन ने बताया कि जिला के सभी प्रखंडों में अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर, जीवन उपयोगी दवाएं एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी उपकरण के साथ सर्प दंश के उपचार हेतु दवाएं उपलब्ध है.सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आकस्मिक स्थिति के लिए बेड रिजर्व कर लिए जाने की भी जानकारी दी. इधर तटबंधों की सुरक्षा हेतु जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश मंत्री द्वारा दिया गया. वहीं मंत्री को बाढ़ की स्थिति में सरकारी नावों की व्यवस्था के साथ-साथ निजी नाव मालिकों से एकरारनामा कर लिए जाने की जानकारी दी गई. सभी बाढ़ प्रभावित प्रखंड में बाढ़ आश्रय स्थल को चिन्हित कर दिए जाने की जानकारी आपदा के अपर समाहर्ता नवलीन कुमार ने दी. पशु चारा एवं पशु दवा की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाने की जानकारी जिला पशुपालन पदाधिकारी ने दिया. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिला में कुल 40,100 चापाकल हैं. जिनमें से विभिन्न स्तरों पर प्राप्त शिकायतों के पश्चात 1959 चापाकलों की मरम्मति कर दी गई है.पथ व ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता को मंत्री ने निर्देश दिया कि जिले में सभी पुल-पुलिया एवं भेंट की सफाई निश्चित रूप से करवा लें. मंत्री ने कहा कि इस कार्य का स्वयं भी निरीक्षण किया जायेगा. मंत्री को बताया गया कि आपदा से संबंधित जिला आपातकालीन संचालन केंद्र 24 ×7 के पैटर्न पर कार्यरत है. जिसका दूरभाष नं0 06154-242000 व 242001 एवं मोबाइल नं0 9473328100 है. विद्युत कंपनी के कार्यपालक अभियंता ने जिले में सुखाड़ के मद्देनजर 47 कृषि फीडर के कार्यरत होने की जानकारी दी. जिससे विद्युत आपूर्ति लगातार की जा रही है. बैठक में उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार सहित जिला के वरीय पदाधिकारी एवं सभी कार्य विभागों के कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

बिहार शिक्षक बहाली

बिहार शिक्षक बहाली में लागू डोमिसाइल नीति चुनाव में कितना असरदार मुद्दा बनेगी?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
News Hub