प्रतिनिधि,सीवान. बड़हरिया नगर पंचायत में वाटर एटीएम लगाने में बड़ी अनियमितताओं का मामला सामने आया है.मानक के विपरीत काम होने की शिकायत के बाद पीएचइडी की टीम ने जांच कर रिपोर्ट जिला प्रशासन को सौंप दी है. रिपोर्ट के आने के बाद अब प्रशासनिक स्तर पर आगे की कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है.जांच रिपोर्ट के मुताबिक वाटर एटीएम को लेकर 400 फुट कीजगह 112 फीट पाइप बाेरिंग किये जाने की बात सामने आयी है. पिछले दिनों बीस सूत्री बैठक के दौरान प्रभारी मंत्री रेणु देवी के सामने शिकायत की गई कि नगर पंचायत द्वारा लगाए गये वाटर एटीएम में न तो तय गहराई तक बोरिंग की गई और न ही जल निकासी की उचित व्यवस्था की गई.आरोप था कि प्राक्कलन के मुताबिक 400 फुट पाइप डाला जाना था.लेकिन सिर्फ 150 फुट ही पाइप लगाया गया और पानी की निकासी की व्यवस्था बिल्कुल नहीं की गई.शिकायत पर संज्ञान लेते हुए प्रभारी मंत्री ने डीएम को जांच का आदेश दिया.इसके बाद पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने कनीय अभियंता के माध्यम से जांच करवाई और रिपोर्ट सौंप दी. यह है जांच रिपोर्ट टीम ने चार स्थानों पर बोरवेल की गहराई का औसत जांचा. इसमें पाया गया कि वार्ड संख्या 2 में 112 फुट, वार्ड संख्या 9 में 152 फुट, वार्ड संख्या 12 में 185 फुट और वार्ड संख्या 13 में 112 फीट की ही बोरिंग की गई, जो मानक से काफी कम है. इसके अलावा वार्ड संख्या 2 और 13 में जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं मिली. जांच रिपोर्ट पर उठे सवाल आरटीआइ कार्यकर्त्ता व अधिवक्ता प्रफुल रंजन ने कहा कि यह जांच अधूरी है और कई अहम बिंदुओं को नजरअंदाज कर सिर्फ खानापूरी की गई है.अधिवक्ता रंजन ने मांग की कि बोरिंग में लगाये गए पाइप की गुणवत्ता की जांच सीपेट, हाजीपुर भेजकर कराई जाए. साथ ही यह भी जांच हो कि बोरवेल की गहराई विभागीय नियमों के मुताबिक 90 मीटर की गई है या नहीं. उधर नगर पंचायत बड़हरिया के कार्यपालक पदाधिकारी प्रेमशीला ने कहा कि जांच रिपोर्ट को संज्ञान में लेकर आगे की कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

