21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जय श्रीराम से गूंज उठा महाराजगंज

रामनवमी पर रविवार को शहर में भगवान श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा जय श्रीराम सेवा समिति व श्रीराम सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गई. जुलूस में राम, सीता, लक्ष्मण, शिव-पार्वती समेत अन्य देवी- देवताओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही.

प्रतिनिधि,महाराजगंज. रामनवमी पर रविवार को शहर में भगवान श्रीराम की भव्य शोभा यात्रा जय श्रीराम सेवा समिति व श्रीराम सेवा समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गई. जुलूस में राम, सीता, लक्ष्मण, शिव-पार्वती समेत अन्य देवी- देवताओं की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही. भगवान की शोभा यात्रा में आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा था. जुलूस में सबसे आगे हाथी व घोड़े उसके बाद झांकियां थी. जुलूस नखास चौक स्थित सती मांई मंदिर से शुरू होकर नखास चौक, पसनौली रोड, थाना रोड़, शहरी स्मारक चौक, नया बाजार, सिंहीता बाजार, बाटा मोड़, राजेंद्र चौक, मोहन बाजार, पुरानी बाजार होते हुए जुलूस बालाजी के मठ में देर संध्या पहुंचा. जहां श्री श्री 1008 बाचा बद्रीनाथ महाराज के नेतृत्व में जुलूस मे शामिल सैकड़ों लोगों का स्वागत किया. मौके पर अमरजीत सिंह, सुमन कुमार सेनानी, अवधेश पांडेय, समिति के सचिव बीरेश पाठक, अध्यक्ष कौशल, कोषाध्यक्ष रवि विनम्र, सह अधिकारी सूरज सिंह, उज्वल कुमार, शिवम राज,आशीष अमन, बलिराम कुमार, पवन कुमार, प्रदीप कुमार, शिवम कुमार आदि मौजूद थे. महिलाएं गा रहीं थीं मंगलगीत श्रीराम के रथ के पीछे-पीछे सैकड़ों महिलाएं जय श्रीराम का नारा लगाते हुए मंगलगीत गाते हुए चल रहीं थीं. शोभ यात्रा में श्री अयोध्या धाम के मंदिर के तर्ज पर एक भव्य श्री राम मंदिर के स्वरूप का निर्माण, श्रीराम की प्रतिमा के अलावा राम-सीता की झांकी, हनुमान व नारद जी का का रूप धारण किए कलाकार आकर्षण का केन्द्र बने हुए थे. वहीं प्रशासन की ओर से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसडीओ अनील कुमार, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, बीडीओ विंदु कुमार, सीओ जितेंद्र पासवान, ृइओ हरिश्चंद्र,अपर थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार पुलिस बल के जवानों के साथ मुस्तैद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel