17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव : नामांकन के चौथे दिन तीन निर्दलीय प्रत्याशियों ने भरे पर्चे

लोकसभा क्षेत्र सीवान से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन के चौथे दिन गुरुवार को तीन उम्मीदवारों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. शहर के कंधवारा निवासी चर्चित समाजसेवी जीवन कुमार उर्फ जीवन यादव व दिलीप कुमार सिंह ने दो सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुकी पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में एक बार फिर एक सेट में नामांकन का पर्चा दाखिल किया.

सीवान. लोकसभा क्षेत्र सीवान से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन के चौथे दिन गुरुवार को तीन उम्मीदवारों ने नामजदगी का पर्चा दाखिल किया. शहर के कंधवारा निवासी चर्चित समाजसेवी जीवन कुमार उर्फ जीवन यादव व दिलीप कुमार सिंह ने दो सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, मंगलवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुकी पूर्व सांसद मो शहाबुद्दीन की पत्नी हेना शहाब निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में एक बार फिर एक सेट में नामांकन का पर्चा दाखिल किया. सबसे पहले जीवन कुमार जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता के समक्ष दो सेटों में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं, दूसरे उम्मीदवार दिलीप कुमार सिंह ने भी दो सेटों में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रत्याशी के सामने पर्चा दाखिल करने के दौरान एक-एक पहलू की जांच की और सारे रिकॉर्ड मिलान किया, ताकि किसी गलती की गुंजाइश न के बराबर रहे. एक पर्चा दाखिल की प्रक्रिया में डेढ़ घंटे से अधिक का समय लगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को तीन नामांकन पत्र दाखिल किये. जीवन के नॉमिनेशन में भोजपुरी के चर्चित अभिनेता व गायक खेसारी लाल यादव सीवान पहुंचे और समा बांध दिया. नामांकन में पहुंचे खेसारी ने कहा कि जीवन यादव ने इतनी छोटी उम्र में जनसेवा का जो काम किया है, वह काबिले तारीफ है. नगर परिषद में इन्होंने विकास का मानक स्थापित किया है. अब सीवान के विकास को रफ्तार देने के लिए जीवन भाई को लोकसभा में भेजना है. ख़ेसारी ने लोगों की डिमांड पर देवरु अरब गईले ना और सानिया नामक चर्चित गाना सुनाया. खेसारी ने यह भी कहा कि जीवन भाई के चुनाव प्रचार में सीवान में कैंप करूंगा. जीवन यादव के नामांकन जुलूस में भारी भीड़ उमड़ पड़ी, बड़ी संख्या में युवा व महिलाएं भी जुलूस में शामिल रहीं. जीवन ने कहा कि मुझे मौका दें, मैं सीवान में विकास का परचम लहरा दूंगा. सबको मौका दिया है एक बार बेटा को मौका दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें