प्रतिनिधि,सीवान . उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर मैरवा थाना क्षेत्र के धरनीछापर चेकपोस्ट के समीप एक कार से शराब को बरामद किया है. तस्कर फरार होने में सफल रहा. उत्पाद अधीक्षक शशांक वर्मा ने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि थाना क्षेत्र के धरनीछापर चेकपोस्ट के समीप होते हुए एक कार पर शराब की खेप आ रही है. सूचना पर उत्पाद थाना के स.अ.नि. राजेश कुमार सिंह ने जांच शुरू की. जांच के दौरान धरनीछापर चोकपोस्ट के पास एक ब्रेजा कार से 509.760 लीटर अवैध विदेशी शराब को बरामद किया गया. पुलिस ने शराब धंधेबाजों को किया गिरफ्तार बड़हरिया. थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से एक वारंटी और शराब के दो धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया.विदित हो कि एसआइ मेघनाथ चौधरी ने जीबी नगर थाना क्षेत्र के सानी बसंतपुर गांव में बुधवार की रात में छापेमारी कर वारंटी उदयभान प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया.वहीं थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने शराब बेचने व रखने के मामले में थाना क्षेत्र के भलुआं के मोतीलाल साह को बुधवार की रात में गिरफ्तार कर लिया.जबकि एसआइ मेघनाथ चौधरी ने शराब तस्करी के मामले में थाना क्षेत्र के बड़हरिया पुरानी से संजय साह को गिरफ्तार कर लिया.पुलिस ने शराब तस्करी मामले के दोनों धंधेबाजों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

