सीवान. नगर पंचायत आंदर के अध्यक्ष के एक कथित पत्र ने विभागीय महकमे में भूचाल ला दिया है. इओ को संबोधित पत्र में शुक्रवार को बोर्ड की बैठक बुलाने व एजेंडे में कई अनियमितता संबंधित आरोप लगाने का उल्लेख है.
ये सभी आरोप इओ पर ही लगाये गये हैं. यह पत्र वायरल होने के बाद अध्यक्ष चंद्रावती देवी ने खुद आगे आकर अपने पत्र को फर्जी बताते हुए गहरी साजिश बताया है. जबकि, इओ स्वेता गुप्ता किसी तरह की बैठक आयोजित होने व पत्र जारी होने संबंधित वायरल पत्र से अनभिज्ञता जतायी है. मालूम हो कि नगर पंचायत आंदर आये दिन किसी न किसी मामले में चर्चा में रहा है. इस बार एक वायरल पत्र को लेकर है.वायरल पत्र अध्यक्ष चंद्रावती देवी के नाम से इओ आंदर को संबोधित है, जिसमें 21 नवंबर को बोर्ड की बैठक बुलाने व तीन एजेंडे पर चर्चा करने का उल्लेख किया गया है. इसके तहत पहला एजेंडा गत बैठक की संपुष्टी है. जबकि दूसरे एजेंडे में कहा गया है कि कार्यपालक पदाधिकारी सुश्री स्वेता कुमारी द्वारा 35 प्रतिशत निजी लाभ के लिए घुस लेने व तीसरे एजेंडे में अपनी मर्जी से नगर पंचायत का धन घर के खर्चें के लिए निकालने की बात कही गयी है. खास बात यह है कि पत्र इओ को संबोधित है तथा ये सभी आरोपित बिंदु भी इओ स्वेता कुमारी से जुड़ा हुआ है. यह पत्र वायरल होने के साथ ही यह भी चर्चा है कि सरकारी धन के बंदरबांट को लेकर यहां पूर्व में कई बार विवाद हो चुका है.
बदनाम करने के लिए वायरल किया गया फर्जी पत्र : अध्यक्ष
नगर पंचायत आंदर की अध्यक्ष चंद्रावती देवी ने वायरल पत्र को फर्जी करार दिया है. उन्होंने स्वीकार किया कि मेरे ही हस्ताक्षर युक्त पैड है, जिस पर इओ को बदनाम करने व अनावश्यक विवाद पैदा करने के लिए पत्र लिखकर वायरल किया गया है. हमारे पैड का अनावश्यक दुरुपयोग करनेवाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कराउंगी.नहीं बुलायी गयी कोई बैठक, मेरे संज्ञान में नहीं है पत्र : इओ
नगर पंचायत आंदर की इओ सुश्री स्वेता गुप्ता ने कहा कि वायरल पत्र मेरे संज्ञान में नहीं है. साथ ही बोर्ड की बैठक बुलाये जाने की भी मेरी जानकारी में नहीं है. नगर पंचायत में होने वाले कार्य विधिसंगत नहीं होने पर मैं आपत्ति जताती रही हूं. हालांकि मुझे आरोपित करते हुए बैठक का एजेंडा तय करने संबंधित पत्र मेरे पास नहीं आया है. पत्र की सत्यता जानने का प्रयास कर रही हूं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

