siwan news : महाराजगंज. प्रखंड के बंगरा स्थित रघुवीर सिंह पुस्तकालय सह वाचनालय परिसर में स्वतंत्रता सेनानी रघुवीर सिंह की पुण्यतिथि शुक्रवार को समारोहपूर्वक मनायी गयी. सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल, बाला बाबा मठ के मठाधीश महामंडलेश्वर बद्रीनारायण दास जी महाराज व कनक बिहारी दास जी महाराज ने मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. मौके पर सांसद ने कहा कि बंगरा की भूमि वंदनीय है, जहां इतने स्वतंत्रता सेनानी हुए. वहीं सांसद ने देवशरण सिंह स्मारक परिसर में स्वतंत्रता सेनानी देवशरण सिंह की आदमकद प्रतिमा लगाने का आश्वासन दिया. दूसरी ओर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कुमार राज कपूर टीपू व भास्कर कुमार ने किया. मौके पर भाजपा पूर्वी जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार, कुमार आशुतोष, सरपंच नागेंद्र किशोर सिंह, आचार्य धर्मनाथ पांडेय, डॉ अनिल सिंह, डॉ प्रतिभा सिंह, डॉ सर्वेश रंजन, डॉ स्नेहा, डॉ राकेश, डॉ अंशु प्रिया, डॉ डी नारायण, डॉ अशोक कुमार, सीएचओ रवि गौतम, सीएचओ तैयब आलम, निर्मला जायसवाल, उषा सिंह, सम्राट सिंह, केदार सिंह उपस्थित थे. स्वागत गान जलेश्वर सिंह ने प्रस्तुत किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

