बड़हरिया.किसान दिवस के तत्वावधान में सीवान कृषि कार्यालय परिसर में आयोजित दो दिवसीय किसान मेला सह सब्जी प्रदर्शनी में प्रखंड के अंबे महिला कृषक समूह विशुनपुरा की प्रगतिशील किसान लालसा देवी ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्हें छह विभिन्न उत्पादों के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया. कुल मिलाकर लालसा देवी को 11 पुरस्कार के साथ नौ हजार रुपये की राशि प्राप्त हुई. लालसा देवी को जैम, शहद उत्पादन, मड़ुआ का ठेकुआ, करैला और कटहल का आचार तथा मड़ुआ के हलवा में प्रथम पुरस्कार मिला. वहीं बाजरा और रामदाना के लड्डू में उन्हें द्वितीय पुरस्कार से संतोष करना पड़ा. इसके अलावा उनके पुत्र अनुराग सिंह को आलू उत्पादन में प्रथम पुरस्कार मिला. पुरस्कार वितरण समारोह में सारण प्रमंडल के संयुक्त निदेशक शस्य समीर कुमार, डीएओ सह आत्मा परियोजना निदेशक आलोक कुमार, विपिन फौजदार, बीटीएम मनीष पांडेय, विपिन चतुर्वेदी सहित कृषि विभाग के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

