22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

तीसरी से आठवीं कक्षा तक की कॉपियों का मूल्यांकन शुरू

जिला के 19 प्रखंडों के 298 केंद्रों में तीसरी से आठवीं कक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुक्रवार से शुरू हो गया. मूल्यांकन 26 मार्च को संपन्न होगा. इस साल कॉपियों की जांच परियोजना निदेशक के निर्देश पर सीआरसी स्तर पर कराया जा रहा है.मूल्यांकन का कार्य के समाप्ति के बाद स्कूलों में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन कर सभी छात्रों को प्रगति पत्रक का वितरण किया जायेगा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

प्रतिनिधि, सीवान/जीरादेई. जिला के 19 प्रखंडों के 298 केंद्रों में तीसरी से आठवीं कक्षा के उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन शुक्रवार से शुरू हो गया. मूल्यांकन 26 मार्च को संपन्न होगा. इस साल कॉपियों की जांच परियोजना निदेशक के निर्देश पर सीआरसी स्तर पर कराया जा रहा है.मूल्यांकन का कार्य के समाप्ति के बाद स्कूलों में शिक्षक अभिभावक गोष्ठी का आयोजन कर सभी छात्रों को प्रगति पत्रक का वितरण किया जायेगा. डीपीओ एसएसए अवधेश कुमार ने बताया कि प्राइमरी व मिडिल स्कूल के परीक्षा में सम्मिलित कक्षा तीन से आठवीं के कॉपियों की जांच की जानी है. मूल्यांकन स्वच्छ वातावरण व पूर्ण पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है.वार्षिक परीक्षा में इ ग्रेड लाने वाले बच्चों के लिए विशेष कक्षा का संचालन किया जायेगा. आंठवी तक की वार्षिक परीक्षा को सशक्त बनाने का एसीएस ने दिया था निर्देश मैट्रिक परीक्षा की तर्क और कक्षा एक से आठवीं की तक की परीक्षा शिक्षा विभाग के एसीएस के निर्देश ओर लिया गया.वही कॉपियों का मूल्यांकन भी केंद्र बनाकर हो रहा है.रैंडम तरीके पांच सौ से एक हजार छात्रों के नाम एवं पता के साथ अंकपत्र की सूची जिला शिक्षा पदाधिकारी को उपलब्ध कराई जायेगी. इन छात्र-छात्राओं के उत्तर पुस्तिका में दिए गये उत्तर का मूल्यांकन एवं अंकशीट आदि की जांच डीईओ स्वयं करेंगे तथा आवश्यकतानुसार संबंधित छात्र-छात्राओं का साक्षात्कार कर प्रश्न के उत्तर की भी जानकारी लेंगे. इस क्रम में यदि उत्तर पुस्तिका में अंकित ज्ञान और छात्रों के ज्ञान में भिन्नता पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी को चिन्हित करते हुए विभाग को सूचित करेंगे. प्रोग्रेस रिपोर्ट ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर होगा अपलोड प्रारंम्भिक विद्यालयों के मूल्यांकन में शामिल पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों बच्चों का रिजल्ट व प्रोग्रेस रिपोर्ट ई शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से डीईओ व डीपीओ को मूल्यांकन की रिपोर्ट हर हाल में पोर्टल पर अपलोड करने का निर्देश जारी किया गया है. बड़हरिया में 30 संकुलों में हो रहा है मूल्यांकन बड़हरिया. सरकारी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में कक्षा तीसरी से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं की वार्षिक परीक्षा से संबंधित उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन प्रखंड के सभी 30 संकुलों पर शुक्रवार से शुरू हो गया. विदित हो कि इसके लिए सीआरसी स्तर पर केन्द्र निर्धारित किया गया है. उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए शिक्षकों का चयन किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel