सीवान. बड़हरिया थाना क्षेत्र की एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने व बंधक बनाने का मामला प्रकाश में आया है. बच्ची की उम्र करीब 13 वर्ष बतायी जाती है. घटना 14 अगस्त की बतायी जाती है. बताया जाता है कि पीड़िता को मनचलों ने नरहरपुर मंदिर के पास से अपनी बाइक पर बैठा लिया था. शाम को घर नहीं लौटने पर परिजनों ने बच्ची की तलाश शुरू की, लेकिन बच्ची का पता नहीं चल सका. बाद में पीड़िता के पिता ने पुलिस को आवेदन दिया है. इस पर पुलिस ने ज्ञानी मोड़ और उसके आसपास के तीन मनचलों को नामित किया है. पुलिस ने युवकों के खिलाफ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. बताया जाता है कि पहले मामले को दबाने की कोशिश की गयी, लेकिन बाद में मामला दर्ज हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

