प्रतिनिधि, हसनपुरा. प्रखंड के फलपुरा पंचायत के पड़ौली गांव में स्थित काली मंदिर के प्रांगण में शनिवार को श्री विष्णु महायज्ञ को लेकर गाजे,बाजे, ढ़ोल, नगारे, हाथी, घोड़े के साथ भव्य मंगल कलशयात्रा निकाली गई.कलशयात्रा यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर फलपुरा होते हुए सरौती गांव के पोखरा में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जलभरी की गई. पेंगवारा, बरियारपुर पड़ौली के टोला गांवों का भ्रमण करते हुए पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंचीं. उसके बाद आचार्य जनों की देखरेख में विधि विधान से पूजा अर्चना के बाद महायज्ञ की शुभारंभ की गई. इस दौरान हर हर महादेव, जय माता दी व जय श्री राम के गगनभेदी जयघोष से समूचा माहौल भक्तिमय बना हुआ था. जगह-जगह स्वयंसेवकों द्वारा प्याऊ और प्रसाद की व्यवस्था की गई थी.यज्ञ समिति के सदस्यों ने बताया कि यह महायज्ञ 15 जून तक चलेगा, प्रतिदिन कथा वाचन, कथा के उपरांत झांकी की प्रस्तुति की जाएगी, महाआरती के बाद भंडारा व महाप्रसाद का वितरण होगा. इस पावन अवसर पर नीतीश मिश्र,गया पटेल, संदीप सिंह, प्रकाश, प्रदीप,भोला अखिलेश पांडे,नंदलाल सिंह सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है