25 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कालाजार अब वैश्विक स्तर पर नियंत्रित

राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक डॉ कृष्णा पाण्डेय ने शहर के निजी होटल में कालाजार नियंत्रण को लेकर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में कहा कि कालाजार उन्मूलन अभियान के माध्यम से कालाजार प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले कमजोर समूहों और जोखिम वाली आबादी की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार करना ही इसका मुख्य उद्देश्य है.

प्रतिनिधि, सीवान. राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के निदेशक डॉ कृष्णा पाण्डेय ने शहर के निजी होटल में कालाजार नियंत्रण को लेकर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक में कहा कि कालाजार उन्मूलन अभियान के माध्यम से कालाजार प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले कमजोर समूहों और जोखिम वाली आबादी की स्वास्थ्य स्थिति में सुधार करना ही इसका मुख्य उद्देश्य है. क्योंकि अब यह सार्वजनिक रूप से स्वास्थ्य समस्या नहीं रह गई है. उन्होंने यह भी कहा कि परजीवी के कारण होने वाला कालाजार, उपेक्षित उष्णकटिबंधीय रोगों में से एक है, जिसकी मृत्यु दर बहुत अधिक है. अब इसे वैश्विक स्तर पर काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है. सीवान सहित राज्य से कालाजार जैसी बीमारी को जड़ से मिटाने में स्वास्थ्य विभाग सहित कई अन्य सहयोगी संस्थाओं ने अहम भूमिका निभाई है.सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने कहा कि राज्य ही नहीं बल्कि देश स्तर की प्रसिद्ध स्वास्थ्य संस्थान आरएमआरआइएमएस के निदेशक डॉ कृष्णा पाण्डेय के अलावा डब्ल्यूएचओ और पीरामल स्वास्थ्य सहित कई अन्य सहयोगी संस्थाओं के द्वारा सीवान सहित बिहार से भी कालाजार उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विभिन्न स्वास्थ्य संस्थानों के पदाधिकारी और कर्मियों ने कालाजार को शून्य पर लाकर रखने के उद्देश्य से हर संभव प्रयास किया है. कालाजार के बारे में जागरूकता बढ़ाने और लोगों को इसके लक्षण, कारण और रोकथाम के तरीकों के बारे में शिक्षित करने के लिए रणनीति बनाई गई है. लेकिन सबसे अहम बात यह है कि शहरी क्षेत्रों के अलावा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्तर पर जन जागरूकता अभियान में मीडिया की भूमिका को पहले पायदान पर रखा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel