15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार्यकर्ता अटल जी के हृदय में वास करते थे : मंगल पांडेय

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जनशताब्दी महोत्सव के अवसर पर शनिवार को अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में हुआ. स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

प्रतिनिधि, सीवान. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जनशताब्दी महोत्सव के अवसर पर शनिवार को अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में हुआ. स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया. श्री पांडेय ने कहा कि अटल जी ने मां भारती के लिए अपना सर्वस्व जीवन अर्पित कर दिया.देव दुर्लभ कार्यकर्ता सदैव अटल जी के हृदय में वास करते थे.वे कार्यकर्ताओं एवं देश के लिए सदैव चिंतित रहते थे. अटल जी की इस विरासत को आगे बढ़ाने के लिए सीवान के देव दुर्लभ कार्यकर्ताओं को सम्मानित करने का शुभ अवसर मुझे प्राप्त हुआ.अटल जी का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र को समर्पित था.उनका एक ही ध्येय था राष्ट्र प्रथम.उनकी दूरदर्शी योजना राष्ट्रीय राजमार्ग पूरे देश को एक साथ जोड़ती है. अन्नपूर्णा योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हुई. पुरे जिला से लगभग 500 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित हुए. मुख्य रूप से रंग बहादुर सिंह,रामदयाल तिवारी,शम्भू गुप्ता,लल्लन मिश्र,परमेश्वर साहू,सारण के पहली भाजपा महिला उम्मीदवार योगमाया पाण्डेय,दिलीप कुमार गुप्ता,रामनीगाह उपाध्याय,रत्नेश प्यासा,कमलेश कुमार सिंह, रविंद्र सिंह,रंजीत सिंह,प्रो रवींद्रनाथ पाठक,प्रमोद दुबे,देवेंद्र गिरी,मोहन पद्माकर,चंद्रशेखर आर्य,बाबूलाल कुशवाहा, बैजनाथ मिश्र,कमलेश्वर दुबे,वशिष्ठ पाठक,विनय शाही, डॉ. बृजेश्वर नारायण, त्रिलोकी सिंह,अबरार अहमद,पूर्व जिला पार्षद जेपी पांडे,माधुरी द्विवेदी,रत्नेश सिंह विजय प्रसाद गुप्ता एवं शंभू गुप्ता शामिल हैं. कार्यक्रम को विधायक देवेशकांत सिंह,करणजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह किरण गुप्ता, लालबाबू कुशवाहा, संजय पाण्डेय,नन्द प्रसाद चौहान,कॉपरेटिव बैंक अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने भी संबोधित किया. संचालन कुन्दन सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन सीवान पूर्वी के अध्यक्ष रंजीत प्रसाद ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता सीवान पश्चिमी के अध्यक्ष राहुल तिवारी ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel