प्रतिनिधि,सीवान. मंडल कारा का शनिवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोतीश कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एस के पांडेय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुनील कुमार सिंह द्वारा निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान महिला खंड में महिला बंदियों से रूबरू हुए. कारा अस्पताल में इलाजरत बंदियों से मुलाकात कर स्वास्थ्य संबंधित जानकारी लिए. निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश तरूण वार्ड, पुरुष वार्ड एवं वृद्ध वार्ड के बंदियों से भी पूछताछ किये. न्यायाधीश द्वारा कारा पाकशाला, लीगल एड क्लिीनिक, अस्पताल विभिन्न वार्ड एवं कार्यालय का निरीक्षण किया गया. सभी न्यायाधीश कारा की साफ-सफाई से अत्यंत प्रभावित हुए. न्यायाधीशों द्वारा जेल को सुधार गृह बनाने हेतु जेल प्रशासन को दिशा-निदेश दिया. निरीक्षण के दौरान बंदियों से रू-ब-रू हुए तथा उनकी समस्याओं से अवगत हुए. उन्हें पूर्ण न्याय का भरोसा दिलाया. निरीक्षण के क्रम में न्यायाधीश द्वारा अपने स्तर से और बेहतर व्यवस्था के लिए कई सुझाव भी पदाधिकारियों को दिए गए. मौके पर काराधीक्षक देवाशीष कुमार सिन्हा, उपाधीक्षक, कारा चिकित्सक, सहायक अधीक्षक एवं अन्य कारा कर्मी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

