प्रतिनिधि, सीवान. शिक्षा व खेल विभाग तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन खेल भवन में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खिलाड़ियों से खेल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार यादव ने परिचय प्राप्त कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता से ही विभिन्न खेलों में रैंक प्राप्त करने वाले एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा. कबड्डी के बालक वर्ग के पहले सेमीफाइनल में महाराजगंज बनाम जीरादेई के बीच खेला गया. जिसमें जीरादेई की टीम 11 अंकों से विजेता बनी. वहीं बालक वर्ग के दूसरे सेमीफाइनल मैच आंदर बनाम हुसैनगंज के बीच खेला गया. जिसमें आंदर की टीम 20 अंकों से विजेता बनी. फाइनल मैच आंदर बनाम जीरादेई के बीच खेला गया. इसमें जीरादेई की टीम 15 अंकों से विजेता बनी. बालिका वर्ग का पहला सेमीफाइनल जीरादेई बनाम महाराजगंज के बीच खेला गया. जिसमें जीरादेई की टीम 28 अंकों से विजेता बनी. सेमीफाइनल का दूसरा मुकाबला आंदर बनाम दरौंदा के बीच खेला गया. जिसमें आंदर की टीम 19 अंकों से विजेता बनी. बालिका वर्ग का फाइनल मुकाबला, जीरादेई बनाम आंदर के बीच खेला गया. जिसमें जीरादेई की टीम 15 अंकों से विजेता रही. फुटबॉल अंडर-14 आयु वर्ग में मैरवा की टीम विजेता और गोरेयाकोठी की टीम उप विजेता रही. साइकिलिंग में अंडर-14 अयु वर्ग में गोलू कुमार हुसैनगंज प्रथम, सुमित कुमार गोरेया कोठी द्वितीय, सोनू कुमार लकड़ी नबीगंज तृतीय स्थान प्राप्त किया. वही बालिका वर्ग के साइकिलिंग प्रतियोगिता में अनिशा कुमारी नौतन प्रथम, नाजनी खातून बड़हरिया द्वितीय और निशु कुमारी सिसवन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. रेफरी मनोरंजन कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, अजय कुमार व संजय दुबे सहित मो. असलम, विजय प्रताप सिंह, अरविंद शंकर, बृजेश कुमार, ममता कुमारी, रजनीश सिंह, रूपेश गुप्ता, सुनील कुमार, धर्मेंद्र कुमार, रवि गुप्ता, हरिकांत कुमार, राम ख्याल सिंह, अंकित कुमार सिंह, मनोज कुमार व प्रियंका पटेल आदि मौजूद रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

