प्रतिनिधि, सीवान. सीवान विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री की घोषणाओं को अमल में लाया जा रहा है. पूरे जिले में लगभग 1600 करोड़ से अधिक की योजनाएं को कार्यान्वित किए जायेंगे. उक्त बातें शनिवार को कला, संस्कृति और युवा विभाग तथा जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बिहार दिवस कार्यक्रम में शहर टाउन हॉल में जिलाधिकारी मुकुल कुमार गुप्ता ने कही. उन्होंने बताया कि जिले में मेडिकल कॉलेज जल्द ही शुरू हो जायेगा. इसके साथ ही साथ कई तरह की योजनाओं पर तीव्र गति से कार्य चल रहा है. विभिन्न तरह के सड़कों के निर्माण के पश्चात विकास में तीव्र गति आएगी. मैरवा में सब ग्रिड की स्थापना के पश्चात बिजली की समस्या भी समाप्त होगी. जिला पदाधिकारी ने कहा कि बिहार का इतिहास गौरवशाली, वर्तमान विकास और भविष्य संभावनाओं से लैस है. सभी को सकारात्मक सोच रखते हुए बिहार के विकास में सहभागी बनने का संकल्प लेना चाहिए. बिहार दिवस पर कार्यक्रम की शुरूआत सुबह में निकली प्रभात फेरी के साथ हुई. जिसमें जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स ने प्रभात फेरी में हिस्सा लिया. प्रभात फेरी में नशा मुक्ति, दहेज प्रथा के खिलाफ, बाल विवाह प्रथा के खिलाफ स्लोगनों की तख्तियां लिये संदेश दिया. सभी प्रखंडों एवं पंचायत में भी जगह जगह प्रभातफेरी निकाली गई. कार्यक्रम की शुरूआत डीएम व जिप अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों के दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई. अपने स्वागत भाषण में उप विकास आयुक्त मुकेश कुमार ने बताया कि बिहार दिवस न केवल अपनी गरिमा एवं शानदार इतिहास को याद करने का अवसर है, बल्कि इससे प्रेरणा लेकर आगे भविष्य को और भी उज्ज्वल बनाने के उत्साह वर्धन प्राप्त करने की बात बताई गई. वहीं जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में हमारा बिहार बहुत तेजी से विकास कर रहा है. सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सबका मन मोहा- बिहार दिवस पर नृत्योदय द परफॉर्मिंग आर्ट्स नटपा द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने सबका मन मोह लिया. करीब साढ़े चार मिनट के स्वागत गान “स्वागतम् शुभ स्वागतम्, आएं आप आई रौनक आंगन में… ” पर खुशबू कुमारी, श्रेया कुमारी, अंजली कुमारी, श्रुति श्री, मानवी और शांभवी ने बेहतरीन क्लासिकल नृत्य की प्रस्तुति दी. उसके बाद मिश्रित गाने पर फोक डांसेज ऑफ बिहार की प्रस्तुति दी गई. जिसमें सामा चकेवा, कजरी, झूमर और झिझिया पर बारी-बारी से नृत्य पेश करने के उपरांत अंत में बिहार गान “ये है मेरा बिहार ” पर बेजोड़ नृत्य की प्रस्तुति दी. बिहार दिवस गान सुनकर सभी भावविभोर हो गए. सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी नृत्य शिक्षिका श्वेता श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में की गयी थी.मंच संचालन उदय नारायण सिंह और मोनिका कुमारी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

