13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला के पर्स से 10 लाख के आभूषण की चोरी

लखनऊ से पाटलिपुत्र जाने वाली 15034 लखनऊ–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे एक महिला यात्री के पर्स से करीब 10 लाख रुपये के सोने के आभूषण चोरी हो जाने का मामला सामने आया है. घटना सीवान जंक्शन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुई.पीड़ित महिला सीमा देवी सारण जिले के सहजीतपुर थाने के पिपरा निवासी धनंजय सिंह की पत्नी है .

प्रतिनिधि,सीवान. लखनऊ से पाटलिपुत्र जाने वाली 15034 लखनऊ–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे एक महिला यात्री के पर्स से करीब 10 लाख रुपये के सोने के आभूषण चोरी हो जाने का मामला सामने आया है. घटना सीवान जंक्शन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान हुई.पीड़ित महिला सीमा देवी सारण जिले के सहजीतपुर थाने के पिपरा निवासी धनंजय सिंह की पत्नी है . वह गया में बिजली कंपनी में काम करती है. महिला ने बताया कि वह अपने मायके महाराजगंज थाना क्षेत्र के महुआरी गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने आई थीं. समारोह के बाद पटना लौटने के लिए वे लखनऊ–पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में सवार हो रही थीं.जैसे ही ट्रेन में चढ़ीं, कुछ देर बाद उन्हें पर्स खुला मिला.जांच करने पर पता चला कि उनके पर्स में रखे लगभग 10 लाख के आभूषण, जिनमें एक सोने की चेन वजन 20 ग्राम, एक सोने का हार वजन लगभग 50 ग्राम, चार अंगूठियां,एक मंगल सूत्र,एक कान का झाला और आठ हजार रुपएथे, गायब हो चुके हैं.आभूषण चोरी होने की जानकारी मिलते ही महिला रोना-बिलखना शुरू कर दिया और वह चलती ट्रेन से उतरने का प्रयास करने लगीं.साथ यात्रा कर रहे यात्रियों ने उन्हें किसी तरह संभाला.ट्रेन के दारौंदा स्टेशन पहुंचने पर महिला उतरीं और बाद में मौर्य एक्सप्रेस से वापस सीवान जंक्शन पहुंचकर जीआरपी को जानकारी दी. सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ की टीम सक्रिय हो गई और प्लेटफॉर्म संख्या 1 के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. जीआरपी थाना अध्यक्ष विकास कुमार आजाद ने बताया कि महिला यात्री द्वारा बताए जाने के बाद सीवान जंक्शन के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया. कोई विशेष जानकारी नहीं हो सकी. महिला द्वारा आवेदन दिया गया है एफआईआर दर्ज किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel