प्रतिनिधि,सीवान.रविवार को शहर के एक मैरेज हॉल में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त कोषाध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार गुप्ता का जिले के कांग्रेसजनों द्वारा भव्य स्वागत किया गया.कार्यक्रम का आयोजन कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वकील गुप्ता द्वारा किया गया था.जितेन्द्र गुप्ता ने कांग्रेसजनों को धन्यबाद देते हुए कांग्रेस को मजबूत बनाने की दिशा में कार्य करने पर बल दिया. उन्होंने कांग्रेस के नये कार्यकर्ताओं को पार्टी के नीति सिद्धांतों से अवगत कराने हेतु प्रशिक्षण देने की बात कही.उन्होंने वर्तमान सरकार की नाकामियों का चर्चा करते हुए कांग्रेस की उपलब्धियों को भी बताया. उन्होंने कहा कि इस समय भारतवर्ष में एक ऐसी सरकार है जिसने औसत, मध्यम और गरीब वर्ग के लिए जीना कठिन कर दिया. जितेंद्र गुप्ता ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में एक नयी कांग्रेस पार्टी पूरे देश में खड़ी हो रही है. जिसमें अधिक से अधिक युवाओं और बहुजन समाज के लोगों को जोड़ने की जरूरत है. आज के देश में बहुजन क्रांति के नायक के रूप में राहुल गांधी ने जो कार्य करने का काम किया है .अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष सुशील कुमार यादव ने कहा कि जितेंद्र गुप्ता कांग्रेस पार्टी के एक मजबूत सिपाही हैं और निश्चित रूप से उनका सीवान का होना सीवान में पार्टी की मजबूती के लिए एक बड़ा रास्ता बनाने का जरिया होगा.डॉक्टर एहतेशाम अहमद ने अंग वस्त्र देकर प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यकर्ताओं और नेताओं से पार्टी बड़ी से बड़ी जंग जीतने की हैसियत रखती है. कार्यक्रम के आयोजक वकील गुप्ता द्वारा उपस्थित कांग्रेसजनों को गमछा और माला देकर स्वागत किया गया.कार्यक्रम में मुख्यरूप से पूर्व कांग्रेस अध्य्क्ष विनयचंद्र श्रीवास्तव,डा. विधु शेखर पांडेय,प्रदेश प्रतिनिधि और भू-सम्पदा प्रभारी रमाकांत सिंह,पूर्व जिला पार्षद प्रद्युमन राय,पूर्व प्रमुख ओमप्रकाश मिश्र,यशवंत कुमार चमन,कमलेश कुमार सिंह,मथुरा पंडित,मेराज अहमद,रुदल बागी,विजयशंकर दुबे,शशिभूषण तिवारी,एजाजूल हक, मो. हक,आदि शामिल हुए. मंच का संचालन प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है