प्रतिनिधि, सीवान. गोरेयाकोठी प्रखंड में बन रहे पंचायत सरकार भवनों के निर्माण में गड़बड़ी का मामला सामने आया है. तीन जगहों पर बन रहे पंचायत सरकार भवनों में तय मानक के विपरीत सफेद गिट्टी का इस्तेमाल किया जा रहा है. जांच में यह बात साफ हुई है कि पिछले एक महीने से न तो सहायक अभियंता और न ही कनीय अभियंता ने इन जगहों की स्थलीय जांच की. मामले का खुलासा तब हुआ जब गोरेयाकोठी विधायक ने इसे बीस सूत्री बैठक में उठाया. विधायक की आपत्ति के बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी डाक्टर अभय कुमार से जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायत आज्ञा, बिन्दवल एवं सरारी उत्तर में पंचायत सरकार भवन निर्माण कि जांच कराई तो पाया गया कि उजला गिट्टी, लाल बालू एवं श्याम स्टील लिखा हुआ सरिया का उपयोग किया जा रहा है. साथ ही जांच के समय निर्माण में मानक से छेड़छाड़ का मामला भी उजागर हुआ. ग्रामीणों का कहना है कि घटिया सामग्री से बन रहे भवन लंबे समय तक टिक नहीं पाएंगे. इसलिए जिम्मेदार पर कार्रवाई होनी चाहिए. बताते चलें कि विधायक देवेशकांत सिंह द्वारा बैठक में बताया गया था कि गोरेयाकोठी, लकड़ी नबीगंज एवं बसंतपुर में भवन प्रमंडल सीवान द्वारा निर्माण कराया जा रहा है. संबंधित संवेदक एक से अधिक योजनाओं के भवन निर्माण हेतु टेंडर लेकर स्थानीय लोगों को काम सौंप दिया गया है. जिसके कारण आज्ञा, विन्दवल, सरारी उत्तर, लखनौरा, गोपालपुर कोठी, उसरी, बसॉव एवं सूर्यपूरा में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य मानक के अनुरुप नहीं हो रहा है. जिला पदाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निदेश दिया गया था कि जांच करायी जाये. इसके बाद गोरेयाकोठी की बीडीओ ने जांच कर जिला को रिपोर्ट सौंप दी है. उन्होंने कहा है कि आज्ञा, बिन्दवल एवं सरारी उत्तर में पंचायत सरकार भवन निर्माण में उजला गिट्टी, लाल बालू एवं श्याम स्टील लिखा हुआ सरिया का उपयोग किया जा रहा था. स्थल जांच के क्रम में मिस्त्री द्वारा बताया गया कि विगत एक माह से सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता द्वारा स्थलीय जांच नहीं किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

