सीवान. गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के नदीपार के मठिया गांव में मंगलवार की संध्या तेज रफ्तार पिकअप की ठोकर से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. मृतक की पहचान दिनेश गिरी के 18 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार के रूप में की गयी है. घटना के बाद गांव में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है. घटना के संबंध में मृतक के नाना ललन गिरि ने बताया कि मंगलवार की संध्या प्रियांशु शौच के लिए घर से निकला था. इसी दौरान गांव के एक युवक ने सड़क किनारे खड़ी अपनी बाइक को घर तक पहुंचाने का अनुरोध किया. प्रियांशु पैदल बाइक लेकर सड़क पर चल रहा था. तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार और अनियंत्रित पिकअप ने उसे जोरदार ठोकर मार दी. ठोकर इतनी भीषण थी कि प्रियांशु की मौके पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर फरार होने का प्रयास करने लगा. लेकिन ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए उसे पकड़ लिया और गोरेयाकोठी पुलिस के हवाले कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने वाहन को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी. इधर, प्रियांशु की मौत की खबर मिलते ही उसके घर में कोहराम मच गया. मां का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजन और रिश्तेदार गहरे सदमे में हैं. घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी है. बताया जाता है कि प्रियांशु इंटरमीडिएट का छात्र था और वर्ष 2026 में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहा था. वह पढ़ाई के साथ-साथ घर के कामों में भी हाथ बंटाता था. जहां उसके साथी नववर्ष मनाने की तैयारी में थे, वहीं सड़क हादसे ने परिवार की खुशियां छीन लीं. इस संबंध में गोरेयाकोठी थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि परिजनों के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. मामले की जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

