19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हर महीने करें आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण : डीएम

शनिवार को जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने आइसीडीएस की समीक्षा समाहरणालय के संवाद कक्ष में की. बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित रहें. समीक्षा के क्रम में सभी योजनाओं पर सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को स-समय अनुपालन करने का निदेश दिया गया

सीवान. शनिवार को जिला पदाधिकारी डॉ आदित्य प्रकाश ने आइसीडीएस की समीक्षा समाहरणालय के संवाद कक्ष में की. बैठक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एवं सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी उपस्थित रहें. समीक्षा के क्रम में सभी योजनाओं पर सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को स-समय अनुपालन करने का निदेश दिया गया. जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आंगनवाडी केंद्रों का निरीक्षण प्रत्येक माह में लक्ष्य के अनुरूप पूरा होना चाहिए. बैठक में निर्देश दिया गया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अन्तर्गत आवेदन की अपलोडिंग अगली बैठक से पूर्व शत प्रतिशत होना अनिवार्य है. बाल विकास परियोजना कार्यालय समय से खोलनें एवं कार्यालय में सभी पंजियों का संधारण करने हेतु सख्त निदेश दिया गया. वैसे सभी कार्य जो परियोजना स्तर पर लंबित हैं, उसे शत प्रतिशत पूरा करने हेतु निदेश जिला पदाधिकारी ने दिया. महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्लेसमेंट प्रोग्राम दो को सीवान. जिले के तकनीकी एवं गैर-तकनीकी क्षेत्रों में योग्यता रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है. श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, उजांय दाराैंदा द्वारा एक दिवसीय नियोजन कार्यक्रम (प्लेसमेंट प्रोग्राम) का आयोजन दो दिसंबर को होगा. सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक आयोजित होने वाले इस नियोजन कार्यक्रम को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. जिला जनसंपर्क कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार उक्त कार्यक्रम में जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों से उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को भाग लेने हेतु अहमदाबाद, गुजरात में स्थापित प्रतिष्ठित कंपनी वाई टेक कृष्णा मारूती लिमिटेड आन जाब ट्रेनिग के साथ आकर्षक वेतन प्राप्त करने का सुनहरा अवसर है. सभी निजी क्षेत्र के कंपनी में चयन के लिए निर्धारित मापदंड एवं नियोजन हेतु नियोजक स्वयं जिम्मेवार होंगे. अभ्यर्थी उक्त कार्यक्रम में निःशुल्क शामिल हो सकते हैं. वहीं विशेष जानकारी हेतु महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, से संपर्क किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel