तरवारा. जीबी नगर थाना क्षेत्र के उसरी में शुक्रवार की देर संध्या उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब आपसी वर्चस्व की लड़ाई में चाकू से हमला कर दिया गया. हमले में रवि कुमार उर्फ चहेटु गंभीर रूप से घायल हो गया. उसने थाने में आवेदन देकर गांव के ही राहुल सिंह, अमन कुमार सिंह, प्रकाश सिंह, प्रकाश ठाकुर, विकास ठाकुर और दिलीप कुमार यादव को नामजद करते हुए यह आरोप लगाया है कि हनुमान मंदिर के पास बैठा था, तभी सभी लोग आये और पांच सौर रुपये की मांग करने लगे. जब देने से मना किया, तो मेरा मोबाइल छीन लिया. मोबाइल मांगा, तो गाली-गलौज करते हुए चाकू से जानलेवा हमला कर दिया और पॉकेट से पांच हजार रुपये और मेरा मोबाइल छीन कर लेकर चले गए. जाते समय जान से मारने की धमकी भी दी. इस संदर्भ में प्रभारी थानाध्यक्ष सुजीत कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है. प्राथमिकी करने की प्रक्रिया चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

