12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बच्चों की दी गयी स्वच्छता व सुरक्षा की जानकारी

.सुरक्षित शनिवार को प्रखंड के सभी विद्यालयों में स्वच्छता सुरक्षा पखवारा के तहत बच्चों को स्वच्छता व सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई. शिक्षकों ने जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुए हाथ धुलाई व शारीरिक सफाई पर बल दिया.

प्रतिनिधि,बड़हरिया.सुरक्षित शनिवार को प्रखंड के सभी विद्यालयों में स्वच्छता सुरक्षा पखवारा के तहत बच्चों को स्वच्छता व सुरक्षा के महत्व के बारे में जानकारी दी गई. शिक्षकों ने जागरूकता कार्यक्रम चलाते हुए हाथ धुलाई व शारीरिक सफाई पर बल दिया. इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय महबूबछपरा, मध्य विद्यालय पहाड़पुर, मध्य विद्यालय महमूदपुर,मवि दीनदयालपुर आदि के साथ दर्जनों विद्यालयों में नामित फोकल शिक्षकों ने बच्चों को स्वच्छता से जुड़ी जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता के बिना स्वच्छ जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती. इस मौके पर उमवि महबूब छपरा के एचएम जेपी गुप्ता व फोकल शिक्षक उदय कुमार ने बताया कि संक्रमण से बचने के लिए हाथ धुलाई आवश्यक है. साबुन से हाथ धोने से डायरिया, दस्त, पीलिया जैसे रोगों से बचा जा सकता है. वहीं खुले में शौच के कारण भी संक्रमण फैलने की बात बताई गयी. बाल प्रेरकों, बाल संसद व मीना मंच व विद्यालय आपदा प्रबंधन के सदस्यों की सक्रियता बनाए रखने पर भी जोर दिया गया है. इस दौरान बताया गया कि घरों में केवल शौचालय का निर्माण मात्र से स्वच्छता नहीं लाया जा सकता. शौचालय का उपयोग करने व शौच के बाद हाथों की अच्छी तरह से साफ-सफाई करने घर के साथ आस पड़ोस यानी परिवेश की साफ-सफाई जरूरी है. एचएम जयप्रकाश गुप्ता ने बच्चों को सिखाया कि खाना खाने से पहले व बाद में, शौचालय का उपयोग करने के बाद व बाहर से आने के बाद नियमित रूप से हाथ धोने चाहिए.बच्चों को कचरा कूड़ेदान में डालने व आसपास की सफाई रखने के लिए प्रोत्साहित किया गया. उन्होंने कहा कि विद्यालय में स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की गयी है.इसके उपयोग की जानकारी दी गयी. इस मौके पर वरीय शिक्षक मो इमामुद्दीन नूर, मनोज कुमार ठाकुर, सुनीता कुमारी,नूरसब्बा खातून, रश्मि कुमारी, तबस्सुम जहां, प्रियंका, राधिका कुमारी,नजमा आदि शिक्षक -शिक्षिकाएं मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel