प्रतिनिधि, बड़हरिया. प्रखंड की हरदोबारा पंचायत के बभनबारा गांव व भामोपाली पंचायत के भामोपाली बाजार पर रबी कृषि जन कल्याण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. हरदोबारा पंचायत के बभनबारा गांव में प्रखंड कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक सतीश सिंह, किसान सलाहकार दिलीप कुमार प्रसाद और भामोपाली पंचायत के भामोपाली बाजार पर एटीएम पूनम कुमारी, कृषि समन्वयक उमेश कुमार सिंह , किसान सलाहकार गुलाब कुमार व प्रदीप कुमार की उपस्थिति में कृषि योजनाओं की जानकारी दी गयी. इस मौके पर बीएओ मनोज कुमार ने बताया कि जो भी किसान अपने खेत में फसल अवशेष जलाते हैं या जलायेंगे, उनके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. साथ ही, उनका और उनके परिजनों का किसान रजिस्ट्रेशन रद्द कर कृषि विभाग के सभी योजनाओं से वंचित कर दिया जाएगा.ऐसे में किसान खेत में फसल अवशेष न जलाएं. खेत में फसल अवशेष जलाने से मिट्टी खराब हो जाती है.साथ में उसमें लाभकारी केंचुआ व सूक्ष्म जीव मर जाते हैं. साथ में इसके धुआं से मानव और वातावरण पर बुरा प्रभाव पड़ता है. वहीं एटीएम सतीश सिंह ने जीरो टिलेज मशीन से बिना जुताई किए गेहूं की खेती करने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी . वहीं बहादुरपुर पंचायत के आलमपुर गांव के पंचायत भवन पर बीएओ मनोज कुमार, एटीएम सतीश सिंह, कृषि समंवयक कामतानाथ सिंह और राकेश कुमार सिंह, किसान सलाहकार राकेश कुमार गिरि व अनिल कुमार प्रसाद आदि मौजूद थे.जबकि कुड़वां पंचायत के सुरवलिया गांव में एटीएम पूनम कुमार, कृषि समन्यवक रिंकू रंजन मेहर, किसान सलाहकार गोरखनाथ प्रसाद की उपस्थिति में रबी कृषि जन कल्याण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार कृषि ऐप, कृषि यांत्रिकरण, उद्यान,कृषक हित समूह के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई. रबी कृषि जन कल्याण चौपाल के बाद बिहार कृषि ऐप से किसानों को जोड़ा गया. मौके पर एटीएम सतीश सिंह ने हरदोबारा में कुल 37 किसान, बहादुरपुर में 45 किसान और एटीएम पूनम कुमारी द्वारा भामोपाली पंचायत में चार किसान और कुड़वां पंचायत में 15 किसान को बिहार कृषि ऐप से जोड़ा गया.कार्यक्रम में पूर्व मुखिया सालदेव साह, राजन देवी, पूनम देवी,अनीता देवी, निभा देवी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

