प्रतिनिधि, सीवान. स्वतंत्रता दिवस की तैयारी को अंतिम रूप देने को लेकर बुधवार की सुबह गांधी मैदान में परेड एवं ध्वजारोहण कार्यक्रम का अंतिम रिहर्सल किया गया. बुधवार की सुबह प्रारंभ हुए रिहर्सल कार्यक्रम में जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश,पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी के अलावा अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया. फुल ड्रेस रिहर्सल के दौरान मुख्य कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम में जिला पुलिस बल, गृह रक्षा वाहिनी, बाल एनसीसी,, डीएवी कॉलेज, जेडए इस्लामियां पीजी कॉलेज, इस्लामियां हाई स्कूल, केन्द्रीय विद्यालय, डीएवी हाई स्कूल, वीएम हाई स्कूल, राजवंशी देवी बालिका हाई स्कूल, बाल श्रमिक स्कूल, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की छात्राएं व आर्य कन्या हाई स्कूल की छात्राओं के अलावा राजवंशी देवी बालिका हाई स्कूल, आर्य कन्या हाई स्कूल व केन्द्रीय विद्यालय के स्काउट गाइड द्वारा परेड का रिहर्सल किया गया. इसके बाद परेड के सभी टुकड़ियों का निरीक्षण किया गया एवं सलामी ली. परेड का सलामी लेने के बाद सभी टुकड़ियो का नेतृत्व कर रहे पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि स्वतंत्रता दिवस के दिन कार्यक्रम में सभी जवान एक रंग के वर्दी में नजर आएं. साफ-सफाई का कार्य जोरों पर स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर जिलाधिकारी डॉ. आदित्य प्रकाश के निर्देश के बाद नगर परिषद ने साफ-सफाई अभियान तेज कर दिया है. बुधवार को पूरे दिन नगर के गांधी मैदान सहित अन्य स्थानों व विभिन्न महापुरूर्षो के प्रतिमा की सफाई में मजदूर जुटे रहे. साथ ही सरकारी कार्यालय के भी सफाई कार्य में नप के मजूदर लगे रहे. सफाई कार्य का निरीक्षण कार्यपालक पदाधिकारी ने गांधी मैदान पहुंचकर किया और सफाई कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. गांधी मैदान में भी रंग रोगन का कार्य तेजी से चल रहा था. प्रमुख मार्ग की सड़कों की भी सफाई करने तथा गांधी मैदान में बांस-बल्ला लगाने का कार्य में तेजी से शुरू हो गया है. स्वतंत्रता दिवस को ले रंग-बिरंगे रूप में सजा बाजार बाजार भी 15 अगस्त से पहले रंग-बिरंगे रूप में सज गया है. छोटा तिरंगा पताका से लेकर बड़े झंडे भी दुकानों पर मौजूद हैं. कपड़ों की दुकानों पर भी तिरंगें व देशभक्तों की तस्वीर वाली टी-शर्ट की भी मौजूदगी है. शहर के तेलहट्टा, थाना रोड़, नया बाजर, दरबार सिनेमा, स्टेशन रोड़, शहीद सराय सहित जेपी चौक, कचहरी रोड़ में धीरे-धीरे झंडों से दुकानें सज गई है. बच्चों से लेकर सरकारी कर्मचारियों तक की आवाजाही तेज होने लगी है. बच्चे हो या युवा सभी में तिरंगा वाला हेयरबैंड, हैंड बैंड, बैच, रिबन, पट्टे आदि खरीदते हुए नजर आने लगे हैं. तिरंगा गजरा खरीदने आए नई महादेवा के शिल्पी ने बताया कि इस बार बाजार में तिरंगा बैच और टोपी सबसे ज्यादा खास है. उन्होंने बताया कि उनके बेटे को तिरंगा बहुत पसंद है. इसलिए तिरंगा बैंड व टोपी खरीदने के लिए आए हैं. जेपी चौक के समीप के दुकानदार संजय ने बताया कि सबसे अधिक झंडा, रिस्टबैंड, टोपी और बैच की बिक्री होती है. उन्होंने बताया कि दुकान में पांच रुपये से लेकर दो सौ रुपये तक के झंडे हैं. इसमें तिरंगा वाला टोपी बच्चों को सबसे अधिक भा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

