प्रतिनिधि, सीवान. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सिंगार पट्टी गांव में बीते 14 मार्च को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई थी. जिसमें गिरिजा देवी, रुदल बीन, अमित बीन, अरुण बीन, अमृता कुमारी और रामरती देवी गंभीर रूप से घायल हो गई थी. जिन्हें स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां गिरिजा देवी की स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया था और अन्य का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था. इधर गिरिजा देवी की स्थिति दिन पर दिन गंभीर होती गई और शुक्रवार को गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. मौत के बाद परिजनों ने उनका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया और शव को लेकर हुसैनगंज थाना पहुंचे. जहां थाना गेट पर शव रख कर जमकर प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस के समझाने के बाद मामला शांत हुआ और परिजन शव लेकर घर पहुंचे. वहीं ग्रामीण कहना है कि होली के दिन अचानक मारपीट हो गई थी. जिसमें सभी लोग घायल हुए थे कुछ लोगों का इलाज अभी जारी है. घटना के बाद सभी फरार बताते चले की मारपीट की घटना के बाद सभी आरोपी फरार है. इधर पुलिस आरोपियों की गिरफ्तार के लिए कई बार छापेमारी की हालांकि जब भी पुलिस छापेमारी कर रही है तो उनका मकान में ताला बंद मिल रहा है. पुलिस अन्य रिश्तेदारों के यहां भी छापेमारी की. अब तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. मामले में थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

