26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली व रमजान पर कानून व्यवस्था लेकर रहें अलर्ट: मुख्य सचिव

होली व रमजान माह पर कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट है.मंगलवार को मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्प्रेंसिंग के जरिये बैठक कर कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिया.बैठक में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व एसपी अमितेश कुमार ने हिस्सा लिया.

संवाददाता,सीवान.होली व रमजान माह पर कानून व्यवस्था को लेकर प्रशासन अलर्ट है.मंगलवार को मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्प्रेंसिंग के जरिये बैठक कर कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक निर्देश दिया.बैठक में डीएम मुकुल कुमार गुप्ता व एसपी अमितेश कुमार ने हिस्सा लिया. बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव ने बताया कि होली एवं रमजान के अवसर पर विधि- व्यवस्था कायमकरना सर्वोच्च प्राथमिकता सूची में है. सभी संबंधित पदाधिकारी पुलिस बल को सजग एवं सतर्क रहने का निर्देश दें. राज्य में लागू शराबबंदी कानून का सख्ती से पालन सुनिश्चित करवाने का भी निर्देश मुख्य सचिव के द्वारा दिया गया.शराब व अन्य किसी भी तरह के नशीले पदार्थों के राज्य में आवक एवं बिक्री पर प्रभावी रोक लगाने हेतु सघन छापामारी करने एवं लगातार वाहन चेकिंग करवाते रहने का निर्देश दिया गया.होली पर अश्लील गाना व डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध को सख्ती से लागू करने का भी निर्देश दिया गया. बैठक में पुलिस महानिदेशक ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने हेतु सघन पेट्रोलिंग थानों के द्वारा पुलिस अधीक्षक सुनिश्चित करवायें. इस दौरान गड़बड़ी करते हुए पकड़े जाने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध तत्काल कानूनी कार्रवाई करें. अफवाह फैलाने वालों पर भी कठोर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. पुलिस अधीक्षक को निर्देश देते हुए उन्होंने बताया कि राज्य में कानून- व्यवस्था बनाए रखने हेतु सख्त से सख्त कदम उठाने से परहेज न करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें