23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

छात्रों के साथ स्वास्थ्य मंत्री ने किया संवाद

शहर के जिला परिषद भवन में बुधवार को अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने अंबेडकर छात्रावास के छात्रों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं.

प्रतिनिधि,सीवान.शहर के जिला परिषद भवन में बुधवार को अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों के साथ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडेय ने अंबेडकर छात्रावास के छात्रों को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं दीं. मंत्री श्री पांडेय ने कहा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर स्थापित यह छात्रावास स्वतंत्रता का प्रतीक है. उन्होंने बाबासाहेब के विचारों को याद करते हुए कहा, बाबा साहेब का मानना था कि संगठित और शिक्षित बनो. शिक्षा से सरस्वती का आगमन होगा, जिससे लक्ष्मी का वास स्वतः होगा.उन्होंने देश की प्रगति पर गर्व जताते हुए कहा कि भारत आज विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है और देश में निर्मित हथियार विश्व भर में निर्यात हो रहे हैं.उन्होंने अंबेडकर छात्रावास के छात्रों को आश्वासन दिया कि छात्रावास में शेष बची सुविधाओं को शीघ्र पूरा किया जाएगा. उन्होंने छात्रों को शिक्षा और आत्मनिर्भरता पर ध्यान देने की सलाह दी, ताकि वे देश के विकास में योगदान दे सकें. कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल तिवारी, दरौंदा विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह, नंदप्रसाद चौहान, संजय पाण्डेय, शर्मनंद राम, मीडिया प्रभारी आदित्य कुमार पाठक उपस्थित थे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel