प्रतिनिध,सीवान.पुलिस की चौेकसी को धता बताते हुए शुक्रवार की शाम सराय थाना क्षेत्र के हरदिया गांव में बदमाशों के अंधाधुंध फायरिंग से पूरा गांव दहल उठा.ताबड़तोड़ फायरिंग बदमाशों ने जहां एक युवक की जान ले ली वहीं उसके दो भाइयों को गंभीर रूप से घायल कर दिया.इस घटना के बाद से अब हर लोगों के जुबान पर एक ही सवाल रहा कि आखिर बदमाशों ने तीनों सगे भाइयों को निशाना क्यों बनाया.इस सवाल पर पुलिस से लेकर परिजनों की चुप्पी से वारदात के कारणों को लेकर असमंजस बना हुआ है. शाम ढलते ही बदमाशों ने हरिदया गांव के इंजत खान के घर पर धावा बोल दिया.बदमाशों के ललकारने पर इंजत के तीनों भाई बारी बारी से बाहर निकल आये.लेकिन इन्हें इतने बड़े वारदात का अंदाजा नहीं था.बदमाशों ने इरशाद खान, कैफ खान औरअजमत खान को अपना निशाना बनाया. जिसमें .इरशाद खान की मौके पर ही मौत हो गयी.जबकि अन्य दोनों भाइयों का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है. उधर घटना को लेकर परिजनों की चुप्पी से पुलिस की भी परेशानी बढ़ गयी है. मृतक के पिता इंजत खाना के मुताबिक हम लोगों से किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं है. हालांकि जिन लोगों ने घटना को अंजाम दिया है. वह आपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं कहीं न कहीं किसी न किसी घटना को अंजाम देते रहते हैं.पिता की यह बातों से यह बात साफ है कि हमलावर इनके जाननेवाले हैं.ऐसे में बिना किसी दुश्मनी के इतना बड़ा दुस्साहस पूर्ण घटना नहीं हो सकती. घटना को लेकर बताया जाता है कि अचानक तकरीबन 7 बजे गोलियों की आवाज से गांव दहल उठा. अभी लोग कुछ समझ पाते तब तक लोगों को सूचना मिली कि इंजत खान के तीनों पुत्रों को गोली मार दी गई है. गोलीबारी की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. उधर खास बात यह है कि दोपहर में नए पुलिस कप्तान मनोज तिवारी ने पदभार ग्रहण किया. जहां उन्होंने दावा किया कि जिले में अपराध नियंत्रण हमारी पहली प्राथमिकता होगी. हालांकि पदभार ग्रहण करने के 6 घंटे बाद ही अपराधियों ने घटना को अंजाम देकर पुलिस कप्तान मनोज तिवारी को खुली चुनौती दी है.इस बीच इस घटना की एसपी मनोज तिवारी खुद जांच कर रहे हैं.एसपी के मुताबिक हमलावर जल्द पुलिस के गिरफ्त में होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

