10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाबा हंसनाथ धाम में गूंजेगा हर- हर महादेव का जयकारा

प्रखंड के सोहगरा बाबा हंसनाथ मंदिर में सावन माह के पहले सोमवार को बाबा हंसनाथ के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. जिसको देखते हुए मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं द्वारा बाबा का जलाभिषेक करने और ठहरने के लिए तैयारियों में जुटा है

प्रतिनिधि. गुठनी. प्रखंड के सोहगरा बाबा हंसनाथ मंदिर में सावन माह के पहले सोमवार को बाबा हंसनाथ के जलाभिषेक के लिए श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है. जिसको देखते हुए मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं द्वारा बाबा का जलाभिषेक करने और ठहरने के लिए तैयारियों में जुटा है. मंदिर समिति के अनुसार सावन के पहले सोमवार को लगभग एक लाख से अधिक लोगों का बाबा हंसनाथ पर जलाभिषेक करने की उम्मीद है. स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति ने की तैयारियां सोहगरा में सावन के पहले सोमवार के मद्देनजर स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति ने आने वाले लोगों को नियंत्रित करने के लिए पहले से बने चार्ट पर काम कर रहे है. इस संबंध में सीओ डॉ विकास कुमार ने बताया कि आने वाले लोगों को पहले मुख्य मार्ग से पैदल मंदिर के मुख्य गेट तक आने की इजाजत दिया गया है. इसके बाद मुख्य द्वार पर लाइन में खड़े होने के बाद संख्या के अनुसार मंदिर के गर्भ गृह में जाने की इजाजत दी गई. जबकि इसके पूर्व मुख्य मार्ग, मुख्य द्वार, प्रवेश द्वार, मंदिर परिसर में मजिस्ट्रेट की तैनाती किया गया है. मंदिर समिति ने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए की है व्यवस्था सोहगरा में सावन के पहले सोमवार को लेकर जो तैयारियां की जा रही है. उनमें प्रमुख रूप से मंदिर की साफ सफाई, मंदिर परिसर में रोशनी की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी फुटेज प्रमुख हैं. वहीं दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए व्यवस्था किया गया है. इसमें मंदिर समिति के अध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह, मुखिया रणजीत कुशवाहा, महंत अरविंद गिरी, कौशल सिंह, मिन्हाज सोहाग्रवी, सतेंद्र मिश्र, मनोज सिंह, आर.बी.सिंह, कृष्णा नंद गिरी, सतेंद्र गिरी, सुरेन्द्र चौहान समेत बाबा हंस नाथ सेवा समिति एवं युवा सदस्यों द्वारा प्रमुख रूप से सहयोग किया जा रहा है. वहीं थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने सुरक्षा की दृष्टि से सभी श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि मंदिर परिसर और भीड़ भाड़ वाली जगहों पर सोने व चांदी से निर्मित आभूषण पहन कर दर्शन करने आने से परहेज करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel