प्रतिनिधि,सीवान. मां दुर्गा की विदाई के साथ दुर्गा पूजा का मेला का समापन शनिवार को जिला मुख्यालय में हो गया. भक्तों ने फिर से आने की प्रार्थना के साथ मां दुर्गा को विदा किया. विभिन्न संस्थानों पर बने पंडालों से विसर्जन पूजा के बाद मां दुर्गा की प्रतिमा लेकर भक्त नाचते-गाते व नगर भम्रण करते दहा नदी के श्रीनगर स्थित घाट पहुंचे. दहा नदी घाट पर पहुंचने के बाद मां की विदाई के वक्त लोग मायूस दिखे. कई श्रद्धालुओं की आंखे नम हो गयी. शहर में कई स्थानों पर मेला जैसे द्वश्य नजर आ रहा था. लोगों ने जमकर मेला का लुत्फ उठाया. कई स्थानों पर तो एक दिन पूर्व ही प्रतिमा का विसर्जन किया गया था. विर्सजन के दौरान ढोल -ढ़ाक के साथ मां दुर्गा की जयकारा से क्षेत्र गुजायमान हो उठा. विसर्जन जुलूस शहर के जेपी चौक,बबुनिया रोड, थाना रोड, राजेंद्र पथ, फतेहपुर बाईपास,बड़हरिया बस स्टैंड,महादेवा,श्रीनगर सहित अन्य स्थानों से गुजरा.जिसके बाद सभी प्रतिमाओं का विर्सजन देर शाम तक जारी रहा. मां दुर्गा की नवरात्र में पूजा में लीन हुये भक्तों को सुख-शांति का आर्शीवाद देकर मां विदा हो गयी. शनिवार को नगर के विभिन्न स्थानों पर पंडालों में स्थापित मां की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. शोभा यात्रा के दौरान पूरा शहर आस्था से सराबोर हो उठा. जिस दिशा से शोभा यात्रा गुजर रहा था. उधर रास्तें में लोग काफी संख्या में शामिल रहे. बच्चे ,बुर्जुग व महिलाएं हाथ जोड़कर माता का आशीर्वाद ले रहे थे कि मां मेरे परिवार पर अपना आर्शीवाद रखना. इस दौरान सुरक्षा को लेकर जगह-जगह पुलिस बल तैनात किये गये थे.साथ ही सुरक्षा को लेकर हर गतिविधि पर प्रशासनिक अधिकारी नजर रख रहे थे. प्रतिमा विसर्जन के दौरान शहर में विभिन्न अखाड़ा द्वारा एक से बढ़कर एक झांकी की प्रस्तुति दी गयी.इस दौरान लोगों का भीड़ देखने के लिए उमड़ गयी. विसर्जन जुलूस के दौरान मुस्तैद रहे पुलिस जवान जिले में अलग-अलग स्थानों पर हुई घटना को देखते हुए शनिवार को शहर में विसर्जन जुलूस को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी थी.प्रत्येक चौक -चौरहा पर पुलिस की तैनाती की गयी थी.इसके अलावा सभी प्रतिमाओं के साथ भी पुलिस बल चल रहे थे.नगर के बबुनिया मोड़,गोपालगंज मोड़,अस्पताल मोड़,थाना मोड़,शांतिवट वृक्ष,बड़ी मस्जिद,जेपी चौक,महादेवा रोड ,श्रीनगर सहित अन्य स्थानों पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहे. साथ ही दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी भी तैनात रहे. सुंदरी बाजार में स्थापित मां दुर्गा सहित अन्य मूर्तियों का हुआ विसर्जन बड़हरिया. प्रखंड के सुंदरी बाजार स्थित भगवान शंकर मंदिर के प्रांगण में स्थापित मां दुर्गा सहित अन्य देवी- देवताओं की मूर्तियों का विसर्जन गांव के तालाब में किया गया.मूर्ति विसर्जन के दौरान माता महारानी के जयकारों से पूरा परिक्षेत्र भक्तिमय हो गया. विसर्जन के दौरान आचार्य पं राजन उपाध्याय, पं अवधकिशोर पांडेय, स्मृति रंजन वर्मा, शक्ति सिन्हा, मंगल सिन्हा, विजय पांडेय, छोटे पटेल, मुखिया चन्द्रमा राम, सरपंच चंदा राम, जितेंद्र राम, मुन्ना पटेल, डॉ राजू कुमार पांडेय, नंद किशोर पांडेय, मंटू पटेल, अजय पटेल, सुनील पटेल, उमाशंकर साह सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

