16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news. तीन केंद्रों पर हुई स्नातक पार्ट वन की विशेष परीक्षा

इस्लामिया पीजी काॅलेज, डीएवी पीजी काॅलेज व विद्या भवन महिला महाविद्यालय में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन किया गया

सीवान. जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा से अंगीभूत व संबद्ध महाविद्यालयों में स्नातक पार्ट वन की विशेष परीक्षा गुरुवार को तीन केंद्रों पर हुई. परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला. जानकारी के अनुसार शहर के इस्लामिया पीजी काॅलेज, डीएवी पीजी काॅलेज व विद्या भवन महिला महाविद्यालय में शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा का संचालन किया गया. इस दौरान एक भी परीक्षार्थी को नकल के आरोप में निष्कासित करने की सूचना नहीं मिली. इस्लामिया पीजी कालेज के केंद्राधीक्षक ने बताया कि पहली पाली की परीक्षा में कुल 271 परीक्षार्थियों को शामिल होना था. इसमें 22 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, जबकि 249 परीक्षार्थी उपस्थित हुए. वहीं दूसरी पाली में कुल 246 में 216 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 30 परीक्षार्थी ने परीक्षा छोड़ दी. विद्या भवन महिला महाविद्यालय के केंद्राधीक्षक प्रो. सीबी सिंह ने बताया कि पहली पाली में कुल 228 में 205 तथा दूसरी पाली में 118 में 106 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जेपीयू के परीक्षा नियंत्रक डा. अशोक कुमार मिश्रा ने सभी केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने केंद्राधीक्षकों को नकलमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश भी दिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel