प्रतिनिधि,महाराजगंज महाराजगंज क्षेत्र के लोग अब सरकारी बस से पटना तक सफर करेंगे. रविवार को भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय, परिवहन मंत्री शीला मंडल, सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के सहयोग से इस बस को चलाने की अनुमति मिली. उन्होंने कहा कि आनेवाले दिनों में महाराजगंज से एसी बस चलाया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह बस महाराजगंज जनता बाजार होते हुए पटना तक जायेगी. वहीं दुसरी बस महाराजगंज चनचौरा एकमा होते हुए पटना तक जायेगी.उन्होंने कहा कि गंडक विभाग के आइबी को जीर्णोद्धार किया जायेगा. उन्होंने कहा कि महाराजगंज क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा कृतसंकल्पित है. उन्होंने कहा कि 20 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सारण प्रमंडल को बहुत बड़ी सौगात देंगे. इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह,जिला मंत्री अजय कुमार सिंह,नगर भाजपा अध्यक्ष अमरजीत सिंह डा त्रिपुरारी शरण सिंह,मनीष सिंह राकेश कुमार,नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष बलिराम प्रसाद बली,वार्ड पार्षद मनोज पंडित,डा संतोष कुमार, पवन कुमार गुप्ता,बलिराम प्रसाद बली आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

