प्रतिनिधि, सीवान. विधानसभा चुनाव की तैयारियों को गति देने के उद्देश्य से डीएम ने सभागार में बैलेट पेपर, पोस्टल बैलट एवं ईटीपीबीएस कोषांगों की गहन समीक्षा की. बैठक के दौरान डीएम ने निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़े विभिन्न चरणों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि डाक मतपत्र मतदान प्रणाली को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी की जाय. उन्होंने निर्देश दिया कि निर्वाचन ड्यूटी पर तैनात कर्मियों एवं पात्र मतदाताओं को प्रपत्र-12 (डाक मतपत्र हेतु आवेदन पत्र) समय पर उपलब्ध कराया जाए. ताकि किसी को आवेदन या मतदान में कोई कठिनाई न हो. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पोस्टल बैलेट से मतदान की संपूर्ण प्रक्रिया आवेदन से लेकर प्रेषण तक पूरी पारदर्शिता एवं निर्धारित समय सीमा के भीतर संपन्न होनी चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

