17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए छात्राएं चयनित

डायट सीवान में जीवन कौशल आधारित जिला स्तरीय रोल प्ले एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डॉ एसपी सिंह के नेतृत्व में किया गया. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने चढ़-बढ़कर हिस्सा लिया.

प्रतिनिधि, सीवान. डायट सीवान में जीवन कौशल आधारित जिला स्तरीय रोल प्ले एवं लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डॉ एसपी सिंह के नेतृत्व में किया गया. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने चढ़-बढ़कर हिस्सा लिया. लोक नृत्य प्रतियोगिता में श्यामलाल जैन उवि सह इंटर कॉलेज दरौली ने प्रथम, श्रीमती ललिता देवी प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय 2 दरौली ने द्वितीय तथा अभ्यासार्थ मध्य विद्यालय सीवान सदर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. रोल प्ले प्रतियोगिता में महेन्द्र उच्च विद्यालय जीरादेई को प्रथम तथा उच्च मध्य विद्यालय महुआरी पचरुखी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. राज्य स्तरीय एससीईआरटी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए रोल प्ले के लिए महेन्द्र उवि जीरादेई की छात्राएं सिमरन राय, आकांक्षा कुमारी, आर्या राज, आंशिक कुमारी तथा संजना कुमारी को चयनित किया गया. लोक नृत्य के लिए श्यामलाल जैन उवि सह इण्टर कॉलेज दरौली की छात्रा पूनम दूबे, जूही कुमारी, प्रीति कुमारी तथा स्वर्णनिका तिवारी को राज्यस्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयनित किया गया. पुरस्कार वितरण प्राचार्य डा एसपी सिंह एवं वरीय व्याख्याता डा ओंकार नाथ मिश्र द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel