18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इलाज के दौरान बच्ची की मौत, हंगामा

थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान थाना क्षेत्र के भट्ठही गांव निवासी अरविंद कुमार राम की पांच वर्षीय पुत्री अनन्या कुमारी की मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि जब उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे थे तब वह बिल्कुल ठीक थी.

प्रतिनिधि,गुठनी. थाना क्षेत्र के नगर पंचायत स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान थाना क्षेत्र के भट्ठही गांव निवासी अरविंद कुमार राम की पांच वर्षीय पुत्री अनन्या कुमारी की मौत हो गयी. परिजनों का आरोप है कि जब उसे लेकर निजी अस्पताल पहुंचे थे तब वह बिल्कुल ठीक थी. लेकिन, डॉक्टर के कंपाउंडर द्वारा उसे जब सूई लगाई जा रही थी तो वह बेचैन होने लगी. और इंजेक्शन लगाने के दौरान ही उसने उल्टी भी किया. और थोड़ी देर बाद उसने दम तोड़ दिया. मौत के बाद परिजनों ने निजी अस्पताल में हंगामा मचाना शुरू कर दिया. जिसके बाद लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. परिजनों द्वारा सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एडिशनल एसएचओ रौशन कुमार, एएसआई पंकज कुमार, एएसआई छोटेलाल सिंह ने जांच पड़ताल शुरू कर दी. पुलिस घटना स्थल से इंजेक्शन का सीसी, दवाई और पर्ची भी बरामद किया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी थी. थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घटना के कारणों की जांच किया जा रहा है. पुलिस अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. परिजनों के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच करेंगी. अभी तक परिवार के लोगों ने पुलिस को लिखित सूचना नहीं दिया है.वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी शब्बीर अख्तर ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, संबंधित अस्पताल को पत्र भेजकर अस्पताल संचालन से संबंधित पत्र मांगा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel