प्रतिनिधि,जीरादेई.बालिका गृह से 13 किशोरियों के फरार होने की घटना के तीन दिन गुजर गये हैं.ऐसे में उनकी बरामदगी को लेकर प्रशासन पर दबाव बढ़ता जा रहा है. उंची चहारदीवारी व कड़ा पहरा के बाद भी एक ही रात इतनी संख्या में किशोरियों के भागने की घटना किसी बड़ी साजिश की ओर इशारा कर रहे हैंय पुलिस की जांच में जिला प्रशासन द्वारा लगाये गये 8 सीसीटीवी में से 5 का बंद मिलना कोई संयोग है या किसी षडयंत्र का हिस्सा यह जांच का विषय है.इन सारे सवालों का जवाब देने के बजाय प्रशासन कुछ भी बोलने से परहेज कर रहा है.उधर जिन परिवारों की लड़कियां लापता हैं उनको किसी अनहोनी की आशंका सता रही है. जीरादेई प्रखंड के भैंसाखाल गांव में मौजूद बालिका गृह से 19 मार्च की रात तकरीबन 1 बजे 13 किशोरियां फरार हो गयी.इसके दूसरे दिन पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को घटना की जानकारी उस समय मिली जब वार्डेन रिंकु झा ने जीरादेई थाना में आवेदन दी. जिला प्रशासन के बंद मिले पांच सीसीटीवी भैंसाखाल में वृहद आश्रय परिसर में ही बाल गृह व बालिका गृह का संचालन होता है.इसकी सुरक्षा को लेकर गार्ड के अलावा अंदर वार्डेन,पीओ,केयर टेकर समेत अन्य कर्मियों की तैनाती की गयी है.जहां जिला प्रशासन ने आठ व विभाग के तरफ से तीन सीसीटीवी लगाये गये हैं.इस घटना के बाद यह बात सामने आयी है कि जिला प्रशासन के आठ कैमरे में से पांच बंद थे.इसके अलावा तीन चालू हालात में वे ही कैमरे हैं,जिसकी जद मुख्य परिसर नहीं आता है.इसके अलावा विभाग के कैमरे में बालिका गृह के बजाय अन्य हिस्सा ही कैद होता है. सीसीटीवी के फुटेज खंगाल रहा प्रशासन इस घटना के बाद पूरे मामले की तहकीकात की जिम्मेदारी सदर एसडीओ सुनील कुमार व एसडीपीओ मैरवा के अतिरिक्त प्रभार लिये डीएसपी ट्रैफिक शैलेश प्रीतम संभाल रखे हैं.बताया जाता है कि अब तक की जांच में लगभग वारदात से जुड़ी पुरी कहानी साफ हो चुकी है.लेकिन शासन की नजर में यह हाइप्रोफाइल मामला होने के नाते जांच अधिकारी कुछ भी बोलने के लिये तैयार नहीं है. कहा जा रहा है कि कैंपस में चालू हालत में मिले सीसीटीवी के फुटेज का अध्ययन किया जा रहा है. बोले जिलाधिकारी बालिका गृह से फरार एक किशोरी मिल गयी है. आठ किशोरियां परिजनों के संपर्क में हैं.इसके अलावा चार लड़कियों का उन किशोरियों से संपर्क बना हुआ है.जिनसे मोबाइल पर इनकी बात होती रही है.अब तक की जांच में तीन कर्मियों की लापरवाही मिली है.जिन पर कार्रवाई की गयी .किशोरियों की बरामदगी के लिये विशेष धावा दल का गठन किया गया है. जल्द ही सभी किशोरियों को बरामद कर लिया जायेगा. मुकुल कुमार गुप्ता डीएम, सीवान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

