प्रतिनिधि, महाराजगंज जिला जिला परिषद क्षेत्र संख्या 31 में हुए उपचुनाव के बाद शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना हुई. उपचुनाव में गणेशचंद्र बाल विजयी घोषित किए गए.उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अजय माझी को 8636 वोटो के अंतर से पराजित किया. पर्यवेक्षक गोपालगंज के जिला पशुपालन पदाधिकारी अशोक कुमार सिंह, महाराजगंज एसडीएम अनीता सिंहा, निर्वाची पदाधिकारी दिलीप कुमार, सीओ कुमार ने विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र सौंपा. पिता की विरासत को बचाने में सफल रहे गणेश पूर्व जिला पार्षद चंद्रिका राम 2016 से लगातार दूसरी बार जिला पार्षद रहे.चंद्रिका राम का जिला परिषद रहते हुए 6 अगस्त 2024 को निधन हो गया था.जिसके वजह से 9 जुलाई को हुए उप चुनाव में उनके पुत्र गणेशचंद्र बाल ने इस सीट पर कब्जा जमाया है. गणेश चंद्र बाल 12138 मत मिला जबकि इस चुनाव में दूसरे स्थान पर रहे अजय मांझी को 3502 वोट से संतोष करना पड़ा.अक्षय लाल राम को 1171, कुलदीप मांझी को 1880, गोपाल जी अकेला को 362, चंदन कुमार को 1646 बैरिस्टर राम को 1063, मंगल माझी को 1371, रामानंद राम को 1192 व शंकर माझी को 1166 मत प्राप्त हुआ. जीत के बाद जश्न में डूबे समर्थक : महाराजगंज जिला परिषद क्षेत्र संख्या 31 पर विजयी घोषित किए गए गणेश चंद्र बाल के समर्थक जीत की घोषणा होते ही जश्न में डूब गए. समर्थकों ने विजयी प्रत्याशी को फूलमाला से लाद दिया.गणेश चंद्र बाल ने बताया कि पिता की विरासत को सहेज कर रखूंगा. जनता का नेता नहीं नौकर बनकर सेवा करूंगा. मौके पर संदीप यादव, कमलेश यादव, नरेश यादव, सीताराम शाह, मोहन प्रसाद, प्रेम यादव, गणेश प्रसाद सहित सैकड़ों लोग थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

