21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो पक्षों में मारपीट में चार घायल

मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खुरमाबाद में मकान निर्माण को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो गई. जिसमे एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में सोहेल अंसारी ,इशरत खातून, इमरान और इम्तियाज शामिल है .घटना के संबंध में बताया जाता है कि खुरमाबाद में मकान का निर्माण कराया जा रहा था .तभी किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. जहां एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के चार लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. यहां चारों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खुरमाबाद में मकान निर्माण को लेकर दो पक्षो में मारपीट हो गई. जिसमे एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में सोहेल अंसारी ,इशरत खातून, इमरान और इम्तियाज शामिल है .घटना के संबंध में बताया जाता है कि खुरमाबाद में मकान का निर्माण कराया जा रहा था .तभी किसी बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई. जहां एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के चार लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. यहां चारों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. मदारपुर से लूटी गयी बाइक तरैया से बरामद प्रतिनिधि, लकड़ी नबीगंज. 20 फरवरी की रात्रि में थाना क्षेत्र की मदारपुर केवारा पुल पर महाराजगंज के कपियां निवासी रणजीत सिंह से हथियार के बल पर लूटी गई बाइक को सारण की तरैया पुलिस ने बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष कुंदन कुमार पांडे के इसे गंभीरता से लिया था. उन्होंने अपराधियों को चिन्हित करते हुए चार लुटेरों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लुटेरों के निशानदेही पर पानापुर थाना क्षेत्र के भोरहा निवासी आकाश कुमार को लूटी गयी मोटरसाइकिल के साथ तरैया थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया.थानाध्यक्ष ने बताया कि तरैया पानापुर बसंतपुर और गोरेयाकोठी क्षेत्र के लुटेरों का एक गैंग सक्रिय था, जो ज्यादातर गंडक नहर पर चलने वाले लोगों को अपना निशाना बनाता था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel