दरौंदा. थाना क्षेत्र के रामसापुर शिव मंदिर के समीप से बुधवार को हत्या एवं अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के रामसापुर शिव मंदिर के पास कुछ लोग इकट्ठा हैं. सूचना मिलने के बाद एसपी मनोज कुमार तिवारी के आदेश पर एसटीएफ व डीआइयू की टीम गठित की गयी, जिसने स्थानीय थाने की मदद से छापेमारी कर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी बसंपतपुर थाना क्षेत्र के कन्हौली गांव के सूरज कुमार प्रसाद, नवनीत कुमार पांडेय, दरौंदा थाना क्षेत्र के सावान विग्रह के शिवम पांडेय, जलालपुर गांव के संजय तिवारी हैं. इनके पास से दो कट्टा, दो कारतूस, तीन मोबाइल बरामद हुए. छापेमारी टीम में पुअनि सह थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, पटना एसटीएफ, सीवान डीआइयू एवं सिपाही अंकेश कुमार यादव, शैलेंद्र कुमार एवं प्रदीप कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

