13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

siwan news. अवैध हथियार रखने वाले गिरोह का खुलासा, चार गिरफ्तार

गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के ग्राम सरेया स्थित दुर्गा मंदिर के पीछे बागीचे में की गयी कार्रवाई

गोरेयाकोठी . गुरुवार को तकनीकी शाखा के सहयोग से गोरेयाकोठी पुलिस ने अवैध हथियार रखने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर एक बड़ी सफलता प्राप्त की है. यह कार्रवाई गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के ग्राम सरेया स्थित दुर्गा मंदिर के पीछे बागीचे में गुप्त सूचना के आधार पर की गयी. इस दौरान चार अपराधियों को हथियार, लूटे गये मोबाइल, चाकू और मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया. इसके बाद पुलिस मामला दर्ज कर सभी अभियुक्त को जेल भेज दिया है.

स्थानीय पुलिस को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध युवक अवैध हथियार एवं लूटे हुए सामान के साथ ग्राम सरेया के एक बगीचे में छिपे हुए हैं. सूचना के सत्यापन के पश्चात तत्काल एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें तकनीकी शाखा और गोरेयाकोठी थाना की सक्रिय भूमिका रही. संयुक्त रूप से की गई इस कार्रवाई के दौरान तीन अपराधियों को मौके से रंगे हाथ पकड़ा गया, जिनके पास से देसी पिस्तौल, देसी कट्टा, जिन्दा कारतूस, एक फोल्डेबल चाकू, तीन मोबाइल और जिसमें एक लूटा गया मोबाइल शामिल है. उनके पास से एक स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल भी बरामद की गयी. पूछताछ में यह जानकारी सामने आई कि उक्त अभियुक्त पूर्व में भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं.

निशानदेही पर हुई चौथे की गिरफ्तारी

पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्तों में दरौंदा थाना के बालबंगरा निवासी विजय कुमार साह व शब्बू हुसैन और झझवा निवासी रोहित कुमार शामिल हैं. तीनों की उम्र 18 वर्ष बतायी जा रही है. अपराधियों से कड़ी पूछताछ के दौरान एक अन्य अपराधी का नाम उजागर हुआ, जिसके उपरांत पुलिस ने एक अन्य ठिकाने पर छापेमारी करते हुए चौथे अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया. इसमें कार्तिक कुमार निवासी झझवा, थाना दरौंदा शामिल है. इसके विरुद्ध दरौंदा थाना कांड संख्या-328/23, धारा 414 भा.दं.वि. एवं 25 (1-बी) ए/26/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज है. यह मामला भी अवैध हथियार और चोरी के सामान से संबंधित है.चारों अभियुक्तों को गोरेयाकोठी थाना कांड संख्या-129/25 के अंतर्गत विभिन्न धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. इन पर भारतीय दंड संहिता एवं आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराएं लागू की गई हैं. पुलिस द्वारा जब्त किए गए मोबाइल में से एक मोबाइल की पहचान एक पूर्व लूट की घटना से मेल खाती है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अभियुक्त लूट की कई घटनाओं में संलिप्त हो सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel